जोधपुर में दुखद घटना: सड़क हादसे में बैंक के RM सहित उनकी मां और बहन की मौत

जोधपुर 

जोधपुर में सोमवार को एक बेहद दुखद घटना हुई। एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बैंक के रीजनल मैनेजर, उनकी मां और उनकी बहन शामिल हैं। ये सभी एक गमी में जा रहे थे। पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर ने बैंक के रीजनल मैनेजर की पत्नी को भी छीन लिया था।

हादसा जोधपुर-जैसलमेर सड़क मार्ग पर देचू थाना क्षेत्र के मंडला गांव के पास हुआ। इसमें चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर केसी शर्मा(59), उनकी मां लीला देवी(80) और बहन गीता(63) की मौत हुई है। केसी शर्मा के छोटे भाई की सास का निधन पर गमी में जा रहे थे। मृतक केसी शर्मा इसी साल अप्रैल में ही बैंक सेवा से रिटायर्ड होने वाले थे। शर्मा की पत्नी की गत वर्ष कोरोना के कारण मौत हो चुकी थी। अभी तक परिवार उनकी पत्नी की मौत से उबरा भी नहीं था कि इस हादसे में उनकी खुद की, मां व बहन की भी मौत हो गई।

घटनाक्रम के अनुसार जैसलमेर से रविवार देर रात तीनों जोधपुर से रवाना हुए थे। सोमवार सुबह देचू से 10 किलोमीटर दूर मंडला के पास सामने से आ रही बोलेरो कैंपर से उनकी कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे उसमें से निकल नहीं सके।  तीनों कार में ही फंस गए। दूसरी कार में आ रहे परिवार के सदस्यों ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

शर्मा गत वर्ष अहमदाबाद में पोस्टेड थे। इस दौरान कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उनकी पत्नी कोरोना की चपेट में  आने से  उनकी मौत हो गई। इसके बाद  शर्मा ने रिटायरमेंट से पहले अपना तबादला जोधपुर करवा लिया, ताकि बेटा-बहू के साथ आराम से रह सके। शर्मा अप्रैल में अपने रियाटमेंट का प्लान बना ही रहे थे कि इस हादसे में उनकी मौत हो गई। शर्मा के एक बेटा प्रवीण व बेटी प्रियंका है। बेटा एक बैंक में मैनेजर है। जबकि बेटी प्रियंका नागौर के पूर्व विधायक रह चुके बंशीलाल सारस्वत की पौत्रवधू है।

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

किडनैपिंग के मामले में गिरफ्तारी नहीं करने के एवज में SHO ने मांगी घूस, ACB ने 50 हजार लेते हुए दबोचा

CM के सलाहकार की ‘सलाह’ RAS मेंस की डेट आगे बढ़ाएं | क्या गहलोत अब मानेंगे अपने सलाहकार की बात ?

रेलवे के नौ अफसरों के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, शुरू की जांच, जानें क्या है मामला

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

छठा फेरा पूरा होते ही आई ऐसी खबर कि रोक दी शादी, बिना दुल्हन लौटा गई बारात, जानिए ऐसा क्या हुआ

हिंदू प्रतीक ‘स्वास्तिक’ पर कनाडा में बवाल, सरकार कर रही बैन करने की तैयारी, जानें क्या है मामला

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: EPFO कर रहा नई Pension Scheme लाने की तैयारी, ये हो सकते हैं लाभ के हकदार