CM के सलाहकार की पहली सलाह ही रिजेक्ट, गहलोत बोले; स्थगित नहीं होगी RAS Mains परीक्षा

जयपुर 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को अपने ही सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा की दी गई पहली सलाह को ही रिजेक्ट कर दिया और साफ़ किया कि RAS Mains परीक्षा स्थगित नहीं होगी और वह अपने निर्धारित समय पर होगी। गहलोत के इस फैसले से जहां सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा  को बड़ा झटका लगा है वहीं कई दिनों से आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगितआंदोलन चला रहे अभ्यर्थियों को भी बड़ा सदमा लगा है।

आपको बता दें आज ही CM के सलाहकार संयम लोढ़ा ने एक ट्वीट के जरिए  गहलोत को आरएएस मुख्य परीक्षा आगे खिसकने की सलाह दे थी यहां तक कि उन्होंने पत्र लिखकर पब्लिक डोमिन में डाल दिया था फिर शाम होते-होते  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया कि आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी गहलोत ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं समयबद्ध रूप से आयोजित कर सभी भर्तियां एक निश्चित समय में पूरी करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है

CM के सलाहकार की ‘सलाह’ RAS मेंस की डेट आगे बढ़ाएं | क्या गहलोत अब मानेंगे अपने सलाहकार की बात ?

गहलोत का कहना था कि राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की ओर से भर्ती कैलेण्डर जारी कर उसके अनुरूप कर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा हैआरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन भी 25 और 26 फरवरी, 2022 को आरपीएससी के कैलेण्डर के अनुसार ही होगा उन्होंने कहा मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे अधिकांश अभ्यर्थी चाहते हैं कि परीक्षा तय समय पर हो, परीक्षा स्थगित होना अधिकांश परीक्षार्थियों के हित में नहीं है क्योंकि इससे उन पर आर्थिक एवं मानसिक दबाव पड़ेगा ऐसे में, कुछ अभ्यर्थियों की ओर से की जा रही मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग न्यायोचित नहीं है

मुख्यमंत्री ने कहा कि आरएएस की भर्ती प्रक्रिया के तीन चरणों प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार को एक वर्ष में पूरा करने के लिए प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा के बीच 90 से 100 दिन का अंतराल रखना आवश्यक है इससे अधिक अंतराल होने से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन समय पर नहीं होने से आरपीएससी की और जारी भर्ती कैलेण्डर की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी विलम्ब होने की आशंका है

तैयारी का पूरा समय मिला
गहलोत का कहना था कि आरएएस भर्ती 2021 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर, 2021 को हुआ था और परिणाम 19 नवम्बर, 2021 को जारी किया गया था ऐसे में मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय मिला है पूर्व में भी वर्ष 2013 से लेकर 2021 के बीच आयोजित आरएएस भर्ती परीक्षाओं को लेकर न्यायालय में वाद दायर होने से भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में विलम्ब हुआ है

गहलोत ने कहा कि मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का यह कहना भी तर्कसंगत नहीं है कि परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव के कारण उन्हें तैयारी का पूरा समय नहीं मिल पाया क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पूर्व में यह स्पष्टीकरण जारी किया जा चुका है कि पाठ्यक्रम में थोड़ा सा बदलाव वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप किया गया समसामयिक बदलाव है नए शामिल किए गए टॉपिक पुराने विषयों से जुड़े हुए ही हैं और परीक्षा का अधिकांश सिलेबस यथावत है इससे मुख्य परीक्षा में बैठ रहे अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी

कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप काम कर रही है सरकार
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं के सुचारू आयोजन पर सुझाव देने के लिए कुमावत कमेटी का गठन किया था इस कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप आरपीएससी भर्ती कैलेण्डर के आधार पर परीक्षाओं का आयोजन कर रही है उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के कारण वर्तमान सरकार कि ओर से अभी तक एक लाख युवाओं को सरकारी विभागों में नियुक्तियां प्रदान की गई हैं और विभिन्न विभागों की लगभग एक लाख से अधिक भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

जोधपुर में दुखद घटना: सड़क हादसे में बैंक के RM सहित उनकी मां और बहन की मौत

किडनैपिंग के मामले में गिरफ्तारी नहीं करने के एवज में SHO ने मांगी घूस, ACB ने 50 हजार लेते हुए दबोचा

रेलवे के नौ अफसरों के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, शुरू की जांच, जानें क्या है मामला

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

छठा फेरा पूरा होते ही आई ऐसी खबर कि रोक दी शादी, बिना दुल्हन लौटा गई बारात, जानिए ऐसा क्या हुआ

हिंदू प्रतीक ‘स्वास्तिक’ पर कनाडा में बवाल, सरकार कर रही बैन करने की तैयारी, जानें क्या है मामला

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: EPFO कर रहा नई Pension Scheme लाने की तैयारी, ये हो सकते हैं लाभ के हकदार