भरतपुर
भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ की ओर से प्रस्तावित बढ़ी हुई जीएसटी के विरोध में 23 दिसम्बर को लक्ष्मण मंदिर चौक पर विशाल धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित होगा। महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता की अनुशंसा पर संघर्ष समिति अध्यक्ष भगवानदास बंसल व सह संयोजक जयप्रकाश बजाज ने आंदोलन की तैयारियों का जायजा लिया।
बयाना में भी किया प्रदर्शन
महासंघ के ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि 20 दिसंबर को भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की इकाई बयाना व्यापर संघ द्वारा प्रस्तावित जीएसटी के विरोध में बयाना में प्रदर्शन किया एवं भरतपुर शहर में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। जिसमें काफी संख्या में आमजन ने भी महंगाई से तंग आकर हस्ताक्षर किए और अपना विरोध दर्ज कराया।
शर्मा ने बताया कि इसी आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए 23 दिसंबर को सांय 4:00 बजे एक विशाल धरना प्रदर्शन लक्ष्मण मंदिर चौक पर रखा गया है जिसमें सभी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ- साथ सभी व्यापारियों व आमजन को भी आमंत्रित किया गया है।
धरना प्रदर्शन के बाद प्रस्तावित बढ़ी हुई जीएसटी के विरोध में जीएसटी कॉन्सिल के पुतला दहन का कार्यक्रम भी रखा गया है। जिला प्रवक्ता ने बताया कि जीएसटी लगे हुए 5 साल हुए हैं और इन 5 सालों में लगभग 950 बार जीएसटी के नियमों में बदलाव किया जा चुका है। जब 5 सालों में सरकार ही अभी तक जीएसटी के नियमों का सही प्रारूप नहीं समझ पाई है तो आमजन व आम व्यापारी कैसे समझ सकता है। इसलिए जीएसटी के नियमों को सरल किया जाना चाहिए एवं वर्तमान में जिस हिसाब से देश में महंगाई हो रही है उसे देखते हुए कपड़ा रेडीमेड व फुटवियर पर जीएसटी की दरें 5% से बढ़ाकर 12% नहीं करनी चाहिए।
शर्मा ने कहा कि इससे आमजन पर लगभग सिर्फ कपड़े पर 135 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। जबकि रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य यह सभी आम इंसान की मूलभूत आवश्यकताएं है। इसको ध्यान रखते हुए सरकार को 1 जनवरी,2022 से प्रस्तवित कपड़े रेडीमेड व फुटवियर पर 5%से बढ़ाकर 12% जीएसटी करने के निर्णय को तुरंत वापस लेना चाहिए।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
