मोदी की मोरबी यात्रा में 30 करोड़ रुपए खर्च होने का दावा करने वाले TMC प्रवक्ता साकेत गोखले जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार

जयपुर 

गुजरात में मोरबी पुल हादसे को लेकर गलत खबर फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने आरोप में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ममता बनर्जी के करीबी साकेत गोखले को  गुजरात पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट से मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया

आपको बता दें कि साकेत गोखले ने एक दिसंबर को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाने जाने का दावा किया था। गोखले ने ट्विटर पर एक गुजराती अखबार की क्लीप पोस्ट की थी, जिसमें दावा किया गया कि एक आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि पीएम की मोरबी यात्रा के लिए सिर्फ कुछ घंटों के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया था। हालांकि बीजेपी ने गोखले के दावे को मनगढ़त बताया था।

साकेत गोखले की गिरफ्तारी की जानकारी उनकी पार्टी के सहयोगी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दी और यह बताया है कि, “साकेत गोखले ने सोमवार को नई दिल्ली से जयपुर के लिए रात 9 बजे की फ्लाइट ली, जब वह जयपुर उतरे तो गुजरात पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट पर उसका इंतजार कर रही थी और वहीं से उन्हें उठा लिया।”

टीएमसी के अनुसार गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें 2 मिनट कॉल करने की परमिशन दी गई थी। इसके बाद मोबाइल समेत उनका सारा सामान जब्त कर लिया गया। पार्टी ने बीजेपी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया।

डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि साकेत गोखले सोमवार रात 9 बजे नई दिल्ली से फ्लाइट लेकर जयपुर पहुंच गए थे। यहां लैंड करते ही गुजरात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। देर रात 2 बजे उन्होंने अपनी मां को फोन पर गिरफ्तारी की जानकारी दी। साथ ही बताया कि गुजरात पुलिस उन्हें अहमदाबाद लेकर जा रही है।

मालूम हो कि टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले ने ट्वीट करते हुए यह दावा किया था कि पीएम मोदी की मोरबी यात्रा पर 30 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए गोखले ने दावा किया कि 5.5 करोड़ विशुद्ध रूप से ‘स्वागत, कार्यक्रम प्रबंधन और फोटोग्राफी’ के लिए थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि मोदी के इवेंट मैनेजमेंट और पीआर की लागत 135 लोगों के जीवन से अधिक है’, क्योंकि त्रासदी के 135 पीड़ितों के परिवारों में से प्रत्येक को 4 लाख की अनुग्रह राशि दी गई, जो कुल 5 करोड़ रुपये है।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  लिखकर मैसेज करें

जुड़वां बहनों की एक ही मंडप में एक ही लड़के से शादी, IT इंजीनियर हैं दोनों दुल्हन, यहां देखिए इसका वीडियो

नकली दवाओं के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, करोड़ों की दवाएं बरामद, ब्रांडेड नाम से कर रहे थे यूज; देशभर में अलर्ट जारी

ट्रेन में खिड़की के रास्ते ऐसे आई मौत, पटरी से उछला सब्बल कांच फोड़कर डिब्बे में घुसा, यात्री की गर्दन से हुआ आर-पार, ऑन द स्पॉट मौत

चूहे का कत्ल हुआ या फिर उसके फेफड़े-लीवर हो गए थे खराब, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा

अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान