जयपुर
Rajasthan News: राजस्थान में स्वतंत्रता दिवस (15 August) पर पेपर लीक गिरोह का खुलासा करने वाले स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस (ADG) विजय कुमार सिंह (ADG VK Singh) को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। बुधवार (14 अगस्त) को इसकी अधिकारिक घोषणा की गई है। वीके सिंह के साथ 14 और पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
वीके सिंह ने पिछले 8 महीनों में कई भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी और पेपर लीक गिरोह (Paper Leak Case) को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। एडीजी वीके सिंह (ADG VK Singh) की टीम ने पेपर लीक, एसआई-2021 जैसे बड़े एग्जाम में गड़बड़ी करने वाले 150 से ज्यादा मास्टरमाइंड व कई अन्य आरोपियों को अरेस्ट किया था।
वीके सिंह ने 8 महीने के कार्यकाल में 12 भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी और पेपर लीक गिरोह को लेकर कई मामलों के खुलासे किए हैं। अब तक एसओजी 100 से अधिक गिरफ्तारियां कर चुकी है। वीके सिंह ने राजस्थान एसओजी के रूप में 26 जनवरी 2024 को पदभार संभाला था। गहलोत सरकार में 2019 से औसतन हर साल 3 पेपर लीक हुए हैं, जिससे 40 लाख छात्र प्रभावित हुए।
1997 बैच के IPS ऑफिसर हैं वीके सिंह
मूलरूप से बिहार के रहने वाले वीके सिंह 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद वह पुलिस सेवा में आ गए। भरतपुर (Bharatpur) एएसपी के तौर पर उन्हें पहली पोस्टिंग मिली थी। इसके बाद वह राजस्थान के 8 जिलों व सीआईडी में एसपी रहे। वीके सिंह एटीएस एंड एसओजी के एडीजी के तौर पर 26 जनवरी 2024 से काम कर रहे हैं। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पेपर लीक गिरोह से जुड़े लोगों पर कड़े एक्शन का उन्हें श्रेय दिया जाता है।
इन पुलिसकर्मियों को मिलेगा पदक
- देवाराम – एएसपी
- सतीश कुमार यादव – एएसपी
- सुरेंद्र सिंह – डिप्टी कमांडेंट
- दीप चंद सहारण – डीएसपी
- दीप्ति जोशी – इंस्पेक्टर
- जय सिंह राव – इंस्पेक्टर
- फतेह सिंह – सब इंस्पेक्टर
- बल्लू राम – कांस्टेबल
- मनीष चौधरी – सब इंस्पेक्टर
- हरिओम सिंह – प्लाटून कमांडर
- सुभाष चंद्र – हेड कांस्टेबल
- सरोज सिंह मीणा – कांस्टेबल
- आत्म प्रकाश खेरवाल – हेड कांस्टेबल
- गुलजारी लाल – कांस्टेबल
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें