गोल्ड मेडलिस्ट स्कूल व्याख्याता ने छात्रा से मांगी बाथरूम में नहाते की फोटो, शिकायत की तो मिली धमकी, फिर ये हुआ एक्शन

अजमेर 

राजस्थान में अजमेर जिले के एक सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल से सरस्वती के मंदिरों को शर्मसार कर देने वाली खबर आ रही है। एक गोल्ड मेडलिस्ट स्कूल व्याख्याता ने एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजे और फिर उससे बाथरूम में नहाते हुए की फोटो मांग ली। जब इसकी शिकायत की तो  जिम्मेदार लोगों ने उल्टा उसकी टीसी काटने की धमकी दे डाली।

मामला अजमेर जिले में ग्राम चीतीवास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का है। वाकये का छात्रा के  परिजनों और  ग्रामीणों को लगा तो हंगामा हो गया और स्कूल में  भीड़ जमा हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला ठोक दिया। गांव में आक्रोश बढ़ता देख शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक और संस्था प्रधान, शारीरिक शिक्षक को एपीओ करने के आदेश जारी किए वहीं, आठ अन्य शिक्षकों को स्कूल से हटाते हुए अन्यत्र लगा दिया है और विद्यालय में हाथों हाथ दूसरा स्टाफ लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ

मौके पर पहुंचे पुलिस, प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने समझाइश कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर स्कूल का ताला खुलवाया। उधर ग्रामीणों ने दोषी व्याख्याता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सावर थाना प्रभारी को शिकायत दी है।  प्रकरण में पुलिस ने व्याख्याता सागरसिंह मीणा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी शिक्षक

जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र
एपीओ किए गए सभी शिक्षकों का मुख्यालय केकड़ी रहेगा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है आरोपी शिक्षकों पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच कमेटी बिठाकर जांच करवाई जाएगी

यह था मामला
दरअसल आरोपी शिक्षक सागरसिंह मीणा 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करता था और व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज करता था जिसके चलते छात्रा परेशान थी शिक्षक द्वारा छात्रा पर परिजनों को नहीं बताने का बार-बार दबाव बनाया जा रहा था उसने छात्रा से बाथरूम में नहाते हुए की फोटो मांग ली  जिसके चलते छात्रा ने सब कुछ अपने परिजनों को बता दिया छात्रा ने समूचे मामले से स्कूल में कार्यरत शारीरिक शिक्षक को बताया तो पीटीआई ने आरोपी शिक्षक को डांटने की बजाए छात्रा को ही फटकार लगा कर भगा दिया, जिसके बाद छात्रा संस्था प्रधान के पास पहुंची तो संस्था प्रधान ने अनसुनी करते हुए चुप्पी साध ली इसके बाद परिजनों का आक्रोश बढ़ गया और परिजनों ने स्कूल के तालाबंदी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरोपी शिक्षक के साथ-साथ संस्था प्रधान एवं पीटीआई को भी एपीओ कर दिया है

आरोपी टीचर सागर सिंह मीणा महर्षि दयानन्द सरस्वती यूनिवर्सिटी से एमएससी भूगोल(2011) में गोल्ड मेडलिस्ट है। वर्तमान में मीणा भूगोल विषय पढ़ाता है। एडिशनल CBEO राधेश्याम कुमावत ने बताया कि आरोपी टीचर ने नेट क्लीयर कर रखा है। साथ ही जूनियर रिसर्च फेलोशिप कर रखी है।

अब असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-2021 में भी घपला, एक ही गाइड से आए 200 सवाल!

आवासन मंडल में घूस का खेल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी और कनिष्ठ सहायक को 30 हजार लेते हुए ACB ने दबोचा

भरतपुर: गहलोत सरकार के मंत्री सुभाष गर्ग का अपने ही घर में फिर हुआ विरोध, दिखाए काले झंडे, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

जयपुर में महिला बैंककर्मी का किडनैप, शरीर पर जगह-जगह चुभाए पिन और पैन

जयपुर में High court advocate को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट, कई जगह की हड्डियां और  सात दांत तोड़ दिए

UP में दर्दनाक हादसा: खड़े कंटेनर से भिड़ी बेकाबू कार, दो बच्चों सहित 6 लोगों की मौत

संत शिरोमणि गुरु रविदास जिहोंने हिन्दू समाज को विघटन से बचाया

Indian Railways: रेलवे के लाखों कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबर, जल्‍द मिलने लगेगा अब ये भत्ता, बोर्ड सहमत; देखें इस लैटर में बोर्ड ने क्या कहा

रेलवे से जुड़ी कोई भी समस्या पल भर में हो जाएगी हल, बस; करना होगा ये काम

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय