भरतपुर: गहलोत सरकार के मंत्री सुभाष गर्ग का अपने ही घर में फिर हुआ विरोध, दिखाए काले झंडे, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

REET-2021 Paper Leak Scam मामले में गहलोत सरकार के सबसे खास  तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग को उनके गृह क्षेत्र भरतपुर में बुधवार को एकबार फिर  विरोध का सामना करना पड़ा।  युवाओं ने सुभाष गर्ग के काफिले को काले  झंडे दिखाए और जमकर नारे बाजी की। इन कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई। इसके बाद पुलिस ने कुछ युवाओं को हिरासत में ले लिया।

आज भरतपुर में सुभाष गर्ग का वृषभान कुमारी सीनियर सैकंडरी स्कूल (SBK) में कार्यक्रम था। जैसे ही युवाओं  को इसकी भनक लगी तो वे स्कूल के रास्ते में सिरकी वाले हनुमान मंदिर के पास पहुंच गए। जैसे ही सुभाष गर्ग का काफिला कार्यक्रम के लिए उधर से निकला, तो प्रदर्शनकारी काफिले के सामने आ गए और  काले झंडे निकाले और उनको लहराना शुरू कर दिया।

युवा REET पेपर लीक में उनका संरक्षण होने का आरोप लगाते हुए ‘रीट  का पेपर कहां मिलेगा, नाते तेरे बाड़े में’ सुभाष गर्ग इस्तीफा दो और मुर्दाबाद जैसे नारे लगा रहे थे। जब तक सुभाष गर्ग का काफिला इस मार्ग से निकल नहीं गया तब युवा प्रदर्शन कर काले झंडे दिखाते रहे।

इस बीच प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने काफिले की बीच से हटाने के लिए रोक लिया तो कुछ कार्यकर्ता पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की और नोकझोंक भी हुई। इस पर कुछ युवाओं को हिरासत में ले लिया गया और गाडी में ठूंस कर ले गई।

आपको बता दें कि रीट परीक्षा धांधली में सुभाष गर्ग और उनके नज़दीकियों के नाम सुर्ख़ियों में आने के बाद गर्ग का भरतपुर में दूसरी बार विरोध का सामना करना पड़ा।

पहले लग चुके हैं पोस्टर
इससे पहले 4 और 5 फरवरी को भी सुभाष गर्ग के खिलाफ विरोध के स्वर फूटे थे। तब सुभाष गर्ग के भरतपुर स्थित आवास के आसपास के तमाम इलाकों में पोस्टर टांग दिए गए जिन पर ‘REET के पेपर मिलने का एकमात्र स्थान- राजीव गांधी स्टडी सर्किल’ जैसी बातें लिखी हुई थीं। सुबह जब भरतपुर शहर के लोग सोकर उठे और टहलने निकले तो उनको सुभाष गर्ग के आवास की तरफ जाने वाली तमाम गलियों और इर्दगिर्द के इलाकों में ऐसे पोस्टर लगे मिले। जब लोगों ने पोस्टरों को नजदीक जाकर गौर से देखा तो उन पर लिखा था – ‘REET के पेपर मिलने का एकमात्र स्थान- राजीव गांधी स्टडी सर्किल’। एक अन्य पोस्टर पर लिखा है- REET पेपर उचित दरों पर उपलब्ध है, सम्पर्क करें: अध्यक्ष राजीव गाँधी स्टडी सर्किल। इसके बाद लोगों को माजरा समझ में आ गया। डा.सुभाष गर्ग राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

जयपुर में महिला बैंककर्मी का किडनैप, शरीर पर जगह-जगह चुभाए पिन और पैन

जयपुर में High court advocate को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट, कई जगह की हड्डियां और  सात दांत तोड़ दिए

UP में दर्दनाक हादसा: खड़े कंटेनर से भिड़ी बेकाबू कार, दो बच्चों सहित 6 लोगों की मौत

संत शिरोमणि गुरु रविदास जिहोंने हिन्दू समाज को विघटन से बचाया

Indian Railways: रेलवे के लाखों कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबर, जल्‍द मिलने लगेगा अब ये भत्ता, बोर्ड सहमत; देखें इस लैटर में बोर्ड ने क्या कहा

रेलवे से जुड़ी कोई भी समस्या पल भर में हो जाएगी हल, बस; करना होगा ये काम

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय