जयपुर में महिला बैंककर्मी का किडनैप, शरीर पर जगह-जगह चुभाए पिन और पैन

जयपुर 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बदमाशों ने एक महिला बैंककर्मी का किडनैप कर लिया और उसके शरीर पर जगह-जगह पिन और पिन चुभोकर पटक गए महिला बैंककर्मी ने नौ अज्ञात लोगों के खिलाफ बजाज नगर थाने में मामला दर्ज कराया है बदमाशों में 7 युवक और 2 युवतियां बताई गई हैं

पीड़ित बैंककर्मी का नाम पिंकल गुप्ता निवासी जवाहर सर्किल प्रेम नगर है और वह बजाज नगर थाना इलाके के एक निजी बैंक में काम करती है पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह मंगलवार शाम को बैंक से काम खत्म कर घर लौट रही थी इसी दौरान जयपुरिया अस्पताल के पीछे 9 अज्ञात लोग जिसमें 7 युवक और 2 युवतियां शामिल हैं, उन्होंने रोका पीड़िता ने बताया कि वह कुछ समझ पाती तब तक बदमाशों ने पीड़िता के चेहरे पर कुछ तरल पदार्थ फेंका और आंखों पर पट्टी बांध दी इसके बाद बदमाश पीड़िता का अपहरण कर एक सुनसान जगह पर ले गए और पीड़िता के शरीर पर सेफ्टी पिन और पेन चुभाने लगे

इसके बाद बदमाश पीड़िता को वापस उसी स्थान पर छोड़कर फरार हो गए, जहां से पीड़िता का अपहरण किया गया था बदमाशों ने पीड़िता के शरीर पर कुछ नाम भी पेन से लिखे हैं पीड़िता ने घर पहुंच अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और बजाज नगर थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 146, 341, 354 और 365 के तहत प्रकरण दर्ज किया है

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
प्रकरण में अब तक पुलिस ने अनुसंधान शुरू नहीं किया है। मामले के नाम पर वे बगलें झांक रहे हैं। बजाज नगर थाने के एचएम बनवारी ने  बतया कि अभी तक पता नहीं है कि किसे मामले की जांच दी गई है। आईसी थाना बजाज नगर का कहना है कि सीआई छुट्टी पर हैं। उन्हें थाने की जिम्मेदारी मिली तो है, लेकिन उन्हें भी जानकारी नहीं है। एसीपी बजाज नगर देवी सहाय मीणा ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी है। पीड़िता से बात भी की ।

जयपुर में High court advocate को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट, कई जगह की हड्डियां और  सात दांत तोड़ दिए

UP में दर्दनाक हादसा: खड़े कंटेनर से भिड़ी बेकाबू कार, दो बच्चों सहित 6 लोगों की मौत

संत शिरोमणि गुरु रविदास जिहोंने हिन्दू समाज को विघटन से बचाया

Indian Railways: रेलवे के लाखों कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबर, जल्‍द मिलने लगेगा अब ये भत्ता, बोर्ड सहमत; देखें इस लैटर में बोर्ड ने क्या कहा

रेलवे से जुड़ी कोई भी समस्या पल भर में हो जाएगी हल, बस; करना होगा ये काम

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय