जयपुर में High court advocate को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट, कई जगह की हड्डियां और  सात दांत तोड़ दिए

जयपुर 

जयपुर में लालकोठी क्षेत्र में रहने वाले हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ अधिवक्ता को बंधक बनाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने इस एडवोकेट को इतनी बेरहमी से मारा कि उसकी कई जगह से हड्डियां टूट गईं। बदमाशों ने एडवोकेट के आधा दर्जन से ज्यादा दांतों को भी तोड़ दिया। एडवोकेट को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाशों ने वकील को इतना मारा कि पूरा शरीर सूज गया। शरीर पर कई जगहों पर मारपीट के घाव हैं। बदमाश एडवोकेट पर तब तक वार पर वार करते रहे जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गए। पुलिस ने पर्चा बयान पर केस दर्ज कर लिया है। पर्चा बयान के आधार पर मुरलीपुरा पुलिस ने कुछ नामजद समेत कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि एडवोकेट संजय गिल ज्योति नगर थाना क्षेत्र में स्थित अपने मकान पर रात करीब दस बजे खाना खा रहे थे। इसी दौरान सलाह देने के बहाने अमित नाम के व्यक्ति ने फोन करके एडवोकेट को मुरलीपुरा में रोज पब्लिक स्कूल के पास राजेश के यहां बुलाया। इस पर एडवोकेट गिल अपनी गाड़ी लेकर वहां पहुंचे। वहां पहुंचते ही बदमाशों ने उनको  एक कमरे में बंद कर दिया और उसके बाद बांध कर बेरहमी से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। चेहरे पर जमकर घूसें जड़े और सिर में एवं हाथ पैरों पर बेस बाॅल के बैट से बुरी तरह वार किए।

बदमाशों ने बाद में उनका पर्स छीन लिया जिसमें करीब पचास हजार रुपए से ज्यादा कैश था और चार खाली चैक थे। साथ ही एटीएम और अन्य कार्ड भी ले लिए। इतना ही नहीं उन्हें बेहोश होने तक पीटा गया और उसके बाद मोबाइल फोन से सभी फोन नंबर और डेटा डिलिट कर दिया गया। इसके बाद बदमाशों ने उनकी गाड़ी की चाबी भी दूसरी जगह फेंक दी। कुछ घंटों के बाद जब एडवोकेट गिल को होश आया तो वे जैसे तैसे बाहर सड़क तक आए।

वहां किसी राहगीर की मदद से अपने डाॅक्टर भाई को फोन किया। बाद में डाॅक्टर वहां पहुंचे और अपने भाई को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा  सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस को बताया कि मारपीट से सात दांत टूट गए। हाथ और पैर में चार जगहों से हड्डियां टूट गई और शरीर पर कई जगहों पर मारपीट के घाव हैं।

UP में दर्दनाक हादसा: खड़े कंटेनर से भिड़ी बेकाबू कार, दो बच्चों सहित 6 लोगों की मौत

संत शिरोमणि गुरु रविदास जिहोंने हिन्दू समाज को विघटन से बचाया

Indian Railways: रेलवे के लाखों कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबर, जल्‍द मिलने लगेगा अब ये भत्ता, बोर्ड सहमत; देखें इस लैटर में बोर्ड ने क्या कहा

रेलवे से जुड़ी कोई भी समस्या पल भर में हो जाएगी हल, बस; करना होगा ये काम

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय