बैंक मैनेजर की संदिग्ध मौत, वाॅट्सऐप स्टेटस पर लिखा मिला ‘RIP’, पुलिस  बता रही सुसाइड

अलवर 

बैंक ऑफ बड़ौदा के एक मैनेजर की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई। उसका शव मंगलवार को एक कार से बरामद हुआ। खास बात ये है कि उसके वॉट्सऐप स्टेटस पर फोटो के साथ ‘RIP’ लिखा हुआ मिला है। इसलिए शक गहरा गया है। हालांकि पुलिस इसे सुसाइड मानकर चल रही है।

मामला राजस्थान में अलवर जिले का है। मृतक बैंक मैनेजर की शिनाख्त प्रदीप रोहिल्ला (35) के रूप में हुई है और वह बैंक ऑफ बड़ौदा बहरोड़ ब्रांच में मैनेजर थे। परिवार के लोगों का कहना है कि प्रदीप सुबह बच्चों के स्कूल जाने का कहकर निकला था। स्कूल से ही बैंक जाना था। दोपहर 12 बजे प्रदीप ने वॉट्सऐप स्टेटस पर खुद की फोटो लगाई और RIP लिखा। प्रदीप के दोस्त ने वॉट्सऐप स्टेटस पर जब यह देखा तो उसे कुछ शंका हुई और फ़ौरन इसकी सूचना परिजनों को दी।

वॉट्सऐप स्टेटस पर फोटो के साथ ‘RIP’ लिखा हुआ मिलने पर परिवार में खलबली मच गई और प्रदीप को फोन करने लगे, लेकिन जब उसने फोन नहीं उठाया तो वे  पुलिस की मदद से लोकेशन ट्रेस करते हुए  चिकानी रोड के पास पहुंचे तो कार में प्रदीप का शव मिला। पुलिस के साथ जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से ही लोगों की भीड़ जमा थी। पुलिस ने  कार का कांच तोड़कर प्रदीप का शव निकाला।

परिवार के साथ बैंक मैनेजर प्रदीप

सुसाइड आखिर किया कैसे?
प्रदीप की 2008 से बैंक में नौकरी है। एक बेटा व बेटी है। पत्नी हाउस वाइफ है। प्रदीप के पिता सुल्तान रोहिल्ला भी बैंक से रिटायर हैं। उनका कहना है कि घर में कोई विवाद भी नहीं था। प्रदीप अपनी खुद की बातें दूसरों से कम शेयर करता था। मौत को गले लगाने के पीछे की कहानी किसी को समझ नहीं आ रही है। परिजनों के अनुसार प्रदीप को अपनी जॉब से भी कोई परेशान नहीं थी। अब पुलिस इस रहस्य की गुत्थी सुलझाने में लगी है कि प्रदीप ने सुसाइड आखिर किया कैसे?

ACB का बड़ा एक्शन: नेशनल हाईवे का XEN 13 लाख की घूस लेते हुए दबोचा

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

इस विभाग में तीन साल से ज्यादा एक ही सीट पर जमे कर्मचारियों और अधिकारियों पर नकेल, अब ये निकले आदेश

सौ करोड़ की दवा की अवैध बिक्री: अब ED करेगा जांच, राजस्थान का दवा विक्रेता अभी तक फरार

स्वतंत्रता दिवस पर 13 लाख रेलकर्मी अपने घरों पर फहराएंगे तिरंगा, हर ट्रेन पर भी लहराएगा

रेलवे में पेंड्रोल क्लिप घोटाला: आरपीएफ के तीन इंस्पेक्टरों समेत पांच निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी

रेलवे को अफसरों ने मालभाड़े में लगाया आठ करोड़ का चूना, सोप स्टोन को फिटकरी पाउडर बता कर भेज दिया

CM गहलोत से सम्मानित बायोफ्यूल अथॉरिटी का CEO सुरेंद्र राठौड़ निकला बेहिसाब दौलत का मालिक, अभी तक मिली एक अरब की प्रॉपर्टी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर अब लग सकता है ब्रेक, जानिए इसकी वजह

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा