भरतपुर
भरतपुर जिले के डीग-कामां स्टेट हाईवे पर शनिवार सुबह लोक परिवहन बस ने दो बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक पर सवार चार स्टूडेंट बुरी तरह से घायल हो गए । राहगीरों ने घायल स्टूडेंट्स को रेफरल हॉस्पिटल (डीग) में भर्ती कराया।
हादसे में सतवीर (18), चंचल (16) निवासी महमदपुर (डीग) और भारती (10) व सुमित (18) निवासी नगला कोकिला (डीग) घायल हुए हैं, जिन्हें डीग में प्राथमिक उपचार देकर भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। लोक परिवहन बस कामां से डीग की तरफ आ रही थी। हादसे के बाद मौके पर लोग जुट गए और बस को रोक लिया। इसके बाद लोगों ने लोक परिवहन बस के शीशे तोड़ दिए।

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। सूचना के बाद मौके पर डीग कोतलवाली थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाया और रास्ता खुलवाने की कोशिश की। लेकिन गुस्साए ग्रामीण सड़क पर धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस नेलाठीचार्ज किया तो लोग भड़क गए और पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव में एएसपी रघुवीर सिंह कविया के पैर में चोट आई है।

करीब 2 घंटे तक हाईवे पर प्रदर्शन चलता रहा। इस वजह से कामां-डीग रोड पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता बुलाया गया। मौके से भागकर लोग सरसों के खेतों में छुप गए। घायल छात्रों के परिजनों के अनुसार बस चालक लापरवाही से बस चला रहा था। इसकी वजह से स्कूल जा रहे छात्रों की बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद वह मौके पर बस को छोड़कर भाग गया।
एडिशनल एसपी रघुवीर सिंह कवियाके अनुसार हादसे के बाद घायल छात्रों के परिजन और ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मान रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को भगाया और सड़क से जाम क्लियर किया।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम और सिटी लिखकर मैसेज करें
जब जज के सामने जिंदा खड़ा हो गया एक्सीडेंट में मरा हुआ शख्स | फिर इसके बाद ये हुआ
डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल
राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा | साल में खोला जाएगा दो बार