पारिवारिक कलह बनी काल | मां ने अपने चार बच्चों संग पी लिया जहर, सभी की मौत

सीकर 

सीकर शहर के पालवास रोड स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी से शनिवार को ऐसी खबर आई जिसने हर किसी की रूह हिला दी। एक ही परिवार के पांच लोगों की लाशें एक ही घर से मिलीं — मां ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

मरने वालों में किरण उर्फ पिंकी चौधरी और उसके दो बेटे व दो बेटियाँ शामिल हैं। बच्चों की पहचान बड़ा बेटा सुमित चौधरी (करीब 18 साल), बेटी स्नेहा (15-16 साल), एक छोटा बेटा (4-5 वर्ष) और सबसे छोटा बच्चा (1-1.5 वर्ष) के रूप में हुई है।

सुबह जब घर का दरवाजा लंबे समय तक नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने आवाज दी, कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का मंजर देखकर सबके पैरों तले ज़मीन खिसक गई — पांचों शव पड़े थे, घर के भीतर सन्नाटा और बदबू पसरी थी।
सूचना पर सदर थाना इंचार्ज इंद्राज मरोडिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फ्लैट के अंदर इतनी तेज़ दुर्गंध थी कि पुलिस को इत्र और अगरबत्ती जलाकर अंदर प्रवेश करना पड़ा।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना दो-तीन दिन पुरानी है। मृतका किरण ने अपने चारों बच्चों को साथ लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
पास के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पिछले कुछ दिनों से नहीं दिखे थे। पड़ोसियों ने बताया कि किरण बेहद शांत स्वभाव की महिला थी और कभी किसी से झगड़ा नहीं करती थी।

फिलहाल पुलिस ने घर से जहरीले पदार्थ का पैकेट बरामद किया है और रिश्तेदारों व पड़ोसियों से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि किरण और उसके पति के बीच काफी समय से पारिवारिक कलह चल रही थी, संभव है कि उसी तनाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया हो।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

तानाशाही पर लोकतंत्र की जीत | छिपकर भी नहीं झुकीं मारिया मचाडो, बनीं नोबेल शांति पुरस्कार 2025 की विजेता | ट्रंप की उम्मीदों को झटका

भारत के बैंकिंग सेक्टर में ऐतिहासिक बदलाव— सरकार ने तोड़ी परंपरा, अब प्राइवेट सेक्टर के बैंकर भी बन सकेंगे सरकारी बैंक के ‘बॉस’ | सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

ऑपरेशन ब्रेन ट्रैप | SMS मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी HOD डॉ. मनीष अग्रवाल 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज़ की इंडिया इनिंग शुरू | गुरुग्राम में खुला पहला UK कैंपस, आठ और शहरों में कदम रखने को तैयार

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें