भरतपुर
भरतपुर नगर निगम के वार्ड 43 में शहर की मुख्य सड़क सर्कुलर रोड से मंगल सिंह नगर को जाती सड़क नाले की तंग पुलिया पर लगा बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर के नीचे पिछले कई वर्ष से कब्जा कर डाली गई झोंपड़ी परेशानी का सबब बानी हुई है। इसी झोंपड़ी के बगल में ऑटो भी खड़ा रहता है जिससे परेशानी और बढ़ गई है।
ये मंगल सिंह नगर की मुख्य सड़क है जहां से सैकड़ों वाहन और राहगीर आते जाते हैं। अतिक्रमण और तंग पुलिया और ऊबड़ खाबड़ सड़क और पास में पड़ी गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। वार्ड पार्षद दीपक मुदगल ने प्रशासन, नगर निगम और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि शहर की मुख्य सड़क के किनारे बसे इस परिवार को सुरक्षित बचाया जाए। यदि अतिक्रमण है तो इसे तुरंत प्रभाव से हटाकर लोगों को राहत दी जाए।
पार्षद ने कहा कि ये बिजली विभाग की लापरवाही का एक नमूना है। पूर्व में भी पास में लगे एक ट्रांसफार्मर से बड़े हादसे के बाद उसे हटाया गया था। नगर निगम की अनदेखी की ये तस्वीर है। पार्षद मुदगल ने कहा कि निगम द्वारा सुंदर सड़कों का निर्माण सभी की कार्यशैली इस क्षेत्र के आस पास देखने को मिल जाएगी।
दीपक मुदगल ने बताया कि वह पूर्व में अतिक्रमण, साफ सफाई, विरूपण और बिजली विभाग की अनेक बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन किसी बड़ा हादसा और नुकसान से पहले प्रशासन कभी हरकत में नही पाया गया।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सहायक अभियोजन अधिकारी (APP) के पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई | जानें डिटेल
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी का तोहफा, LPG सिलेंडर के दाम में भारी कटौती
‘आशा’ के संचार से बदलाव की बयार
राजस्थान भाजपा में फिर बड़ा बदलाव, इन जिलों में बदले जिलाध्यक्ष
SI पेपर लीक: मुंह छुपाकर अदालत पहुंचे 14 फर्जी ट्रेनी-सब इंस्पेक्टर, भीड़ ने पीटा | देखें वीडियो
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें