अजमेर
राजस्थान के अजमेर जिले से एक दुखद खबर आ रही है। एक महिला अपनी दो बेटियों और एक बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई। इससे महिला और उसकी दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डेढ़ साल का बेटा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है।
घटना अजमेर जिले के ब्यावर गहलोत कॉलोनी के पास ट्रैक की है। मृतकों की शिनाख्त माया पत्नी रामकरण और बेटी सुमन (7) व छोटी बेटी मनीषा (4 ) के रूप में हुई है। इन्द्रा कॉलोनी, मोजमा बाद, दूदू निवासी बताए गए हैं। ये सभी परिवार सहित कॉलेज के पास झोपड़ी बनाकर रहते थे। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस का कहना है गहलोत कॉलोनी के पास ट्रैक पर एक महिला तीन बच्चों के साथ आई। फिर ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन चालक ने रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस भी पहुंची लेकिन इससे ही महिला व उसकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ साल के बच्चे कृष्णा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेलवे पुलिस के अनुसार परिवार कचरा उठाने का काम करता है। पति रामकरण ने पुलिस को बताया कि वह कचरा बीनने गया था और जब वापस आया तो कोई घर पर नहीं मिला। इससे पहले की वह पता करता, पुलिस वहां पहुंच गई और उसे घटना की जानकारी हुई।
अजब प्रेम! एक घोड़ी बीमार हुई तो दूसरी एम्बुलेंस के पीछे 8 KM दौड़ पहुंची अस्पताल, देखें ये VIDEO
रेलवे कर्मचारियों के लिए खुश खबर: अब राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने पर मिलेगा भत्ता
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: खाई में गिरा बेकाबू वाहन, 14 की मौके पर ही मौत
देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome
छठा फेरा पूरा होते ही आई ऐसी खबर कि रोक दी शादी, बिना दुल्हन लौटा गई बारात, जानिए ऐसा क्या हुआ
महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय
