नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ लामबंद हुआ राजपूत समाज, निकाली आक्रोश रैली | छावनी में तब्दील हुआ कलेक्ट्रेट परिसर, पाली में भी प्रदर्शन

जोधपुर 

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की एक अमर्यादित टिप्पणी को लेकर राजपूत समाज लामबंद हो गया है। इसे लेकर हनुमान बेनीवाल के खिलाफ जोधपुर में मारवाड़ राजपूत समाज ने सभा भवन से कलक्टर ऑफिस के बाहर तक आक्रोश रैली निकाली और जमकर प्रदर्शन किया। रैली में शामिल समज के लोग बेनीवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आक्रोश रैली के दौरान कलक्ट्रेट परिसर पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया। रैली निकालने से पहले मारवाड़ सभा भवन के पदाधिकारियों ने सभा भवन में बैठक कर नागौर सांसद बेनीवाल के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया।

PM मोदी का यूनिफॉर्म सिविल कोड बड़ा बयान, एक घर दो कानून से नहीं चल सकता | साफ़ संकेत- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर तेजी से आगे बढ़ रही सरकार

इस आक्रोश रैली में मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा के नेतृत्व में 36 कौम के सैंकड़ों लोगों ने हुस्सा लिया और एक ज्ञापन भी एडीएम मदनलाल नेहरा को ज्ञापन सौंपा। रैली शामिल लोग सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ पोस्टर पर लगे उनके चेहरे पर क्रॉस का निशान लगाकर प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने  रॉयल्टी ठेकेदार मेघराज सिंह रॉयल पर सांसद बेनीवाल की ओर से की गई अमर्यादित टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की।

मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने कहा कि मेघराज सिंह बजरी एवं पत्थर खनन के एक ईमानदार सरकारी ठेकेदार हैं, जो सरकार को करोड़ों का राजस्व दे रहे हैं। उन्होंने 15 हजार युवाओं को निजी नौकरी दे रखी हैं, जबकि अवैध बजरी, खंडे बेचने वाले लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बेनीवाल ने अपनी गलत भाषा वाली जुबान पर लगाम नहीं लगाई तो आंदोलन और बड़ा स्वरूप लेगा।

खांगटा ने बेनीवाल पर आरोप लगाया कि बेनीवाल देश के युवाओं में जातिवाद फैलाकर एवं गलत कार्यों पर युवाओं का पक्ष लेकर उनका भविष्य खराब कर रहे हैं। बेनीवाल इतने अमर्यादित हो चुके हैं कि वह किसी भी समाज के खिलाफ अनर्गल भाषा का उपयोग कर समाज कंटकों एवं माफिया का साथ देते हैं। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मारवाड़ राजपूत सभा के महासचिव केवी सिंह ने बताया कि आक्रोश रैली में महाराजा श्रीगजसिंह शिक्षण संस्थान ओसियां के अध्यक्ष गोपालसिंह भलासरिया, छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी, दुर्जनसिंह सिहडार, करणीसेना के राष्ट्रीय सचिव उमरावसिंह जोधा, छात्रनेता मोतीसिंह जोधा, भगवान सिंह तेना, लोकेंद्र सिंह गोरडिया, लक्ष्यदीपसिंह, राजबहादुर सिंह सिलारी ने भी संबोधित किया।

पाली में भी निकाली रैली
भामाशाह और समाजसेवी मेघराज सिंह रॉयल के खिलाफ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में मंगलवार को पाली में भी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नेतृत्व में सैकड़ों लोग वाहन रैली निकाली और प्रदर्शन किया। उन्होंने कलक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी करते हुए सांसद बेनीवाल के पोस्टर जलाए। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहे।

इस मौके पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव उमरावसिंह जोधा, जिलाधक्ष किशनसिंह, जिलाउपाध्क्ष सुरेन्द्रसिंह राठौड़, किसान नेता गिरधारीसिंह मंडली, पूर्व पार्षद त्रिभुवनसिंह मंडली, रघुनाथसिंह चम्पावत, विक्रमसिंह, लालसिंह राठौड़, कानसिंह खुंडावास, पार्षद सुल्तानसिंह, भीमाराम देवासी, जोगाराम देवासी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

———————

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

PM मोदी का यूनिफॉर्म सिविल कोड बड़ा बयान, एक घर दो कानून से नहीं चल सकता | साफ़ संकेत- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर तेजी से आगे बढ़ रही सरकार

आगरा में सनसनीखेज हत्याकांड: बहू का सिर कुल्हाड़ी से काटकर थाने पहुंचा ससुर | हत्या की बताई यह चौंकाने वाली वजह

RPSC Assistant Professor Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही खड़ा हुआ विवाद, कोर्ट में दी जा सकती है चुनौती | जानिए पूरा मामला

सोने के बिस्तर पर सोता और सोने की थाली में ही भोजन करता था बैंक का यह चपरासी | 80 करोड़ का गबन करने के बाद चपरासी के ऐसे ठाठ, पर यह बैंक हो गई कंगाल