जयपुर में पुलिस का भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज | भीलवाड़ा में गैंगरेप और हत्या की घटना का कर रहे थे विरोध

जयपुर 

भीलवाड़ा में नाबालिग से गैंगरेप और हत्या मामले में विरोध करने सड़क पर उतरे भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। कार्यकर्त्ता जब सीएमआर की ओर बढ़ रहे थे तो पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की। कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया।  इस दौरान पथराव और पुलिसकर्मियों व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच में हुई झड़प के दौरान कई कार्यकर्ताओं के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी

पबजी ने बेटे को बनाया हैवान, मां-बाप को कुल्हाड़ी से काट डाला | हत्या के बाद नहाया; पुलिस पहुंची तो हंसते हुए बोला-हां; मैंने मारा

मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंकित चेची सहित कई कार्यकर्ताओं को लाठीचार्ज के बाद गिरफ्तार कर विद्याधर नगर थाने लाया गया। पूर्व मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी तुरंत थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से वार्ता की और इस बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की निंदा की। डॉ. चतुर्वेदी के हस्तक्षेप के बाद सभी युवा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जल्द छोड़ने हेतु आश्वस्त किया।

डा. चतुर्वेदी ने कहा की भीलवाड़ा में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद सरकार की संवेदना मर चुकी है उन्होंने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा अच्छा होता काग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी भीलवाड़ा आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करती।

तीन कार्यकर्ताओं के गंभीर चोट होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। गंभीर घायल कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए बीजेपी सांसद रामचरण बौहरा, बीजेपी नेता सुमन शर्मा और मनीष पारीक एसएमएस अस्पताल पहुंचे। सुमन शर्मा ने कहा कि ज्ञापन देने पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर जिस बर्बरता से वार किया गया है वह बेहद निंदनीय है। गंभीर घायल कार्यकर्ताओं के सिर पर काफी गहरी चोटें आई हैं।

युवा मोर्चा कार्यकर्ता सुबह 11 बजे बीजेपी मुख्यालय पर एकत्रित हुए थे। इसके बाद युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इसके बाद  कार्यकर्ता प्रदर्शन करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे।

लाठीचार्ज की घटना पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा- भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची एवं कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज कर उन्हें हिरासत में लेना युवाओं की आवाज़ को दबाने का कुत्सित प्रयास है। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। कांग्रेस सरकार चाहे कितनी भी कोशिश कर ले। युवाओं की आवाज़ को दबा नहीं पाएगी। युवाओं पर लाठीचार्ज नहीं सहेगा राजस्थान।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

पबजी ने बेटे को बनाया हैवान, मां-बाप को कुल्हाड़ी से काट डाला | हत्या के बाद नहाया; पुलिस पहुंची तो हंसते हुए बोला-हां; मैंने मारा

छा गए फिजा में अजब रंग…

केंद्रीय कर्मचारियों का DA फाइनल, अब इतना मिलेगा | AICPI के ताजा आंकड़े आए सामने

टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग

कौन हैं डा. तारिक मंसूर जिन्हें भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय टीम का बनाया खास चेहरा | यहां जानिए पार्टी की क्या है रणनीति