PHED का XEN 2 लाख 68 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार, सर्च के दौरान घर से एक लाख कैश बरामद | दलाल और ड्राइवर को भी दबोचा

भरतपुर 

ACB ने मंगलवार को भरतपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग (PHED) के एक XEN को 2 लाख 68 हजार की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसने यह घूस केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना (JJY) के आठ करोड़ के बिल पास करने के एवज में मांगी थी।

सचिन पायलट का सीएम गहलोत पर डायरेक्ट अटैक- ‘सोनिया नहीं, वसुंधरा हैं गहलोत की नेता… अब मैं निकालूंगा जनसंघर्ष यात्रा | राजस्थान कांग्रेस में रार- आरपार

ACB ने ट्रैप की यह कार्रवाई भरतपुर जिले के बयाना में की है। गिरफ्तार XEN का नाम धर्मेंद्र कुमार है। उसे उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपनी गाड़ी से रिश्वत की रकम लेकर जयपुर अपने घर जा रहा था। ACB की टीम ने रिश्वत की राशि को उसकी गाडी से बरामद कर लिया है। उसके चालक संतोष कटारिया एवं दलाल सुरजीत सिंह जाट को भी ACB की टीम ने पकड़ा है। 

ACB के अनुसार टीम को इस बात का इनपुट मिला हुआ था कि बयाना में केंद्र की जल जीवन मिशन योजना के तहत मोटा कमीशन लिया जा रहा है। इस इनपुट के बाद टीम ने तीन दिन पहले ही बयाना में डेरा जमा लिया था और इस कमीशनखोरी पर नजर रखी जा रही थी। आज जैसे ही योजना से जुड़े ठेकेदारों ने आठ करोड़ के बिलों का भुगतान किया तो XEN ने उनसे अपना कमीशन मांगा। करीब  2 लाख 68 हजार कमीशन दे भी दिया गया तो ACB की टीम ने उसका पीछा करना शुरू आकर दिया। XEN रिश्वत की राशि गाडी में रखकर चलने लगा तो ACB की टीम ने गाडी को रोक लिया। गाड़ी की तलाशी ली तो रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई।

घर से एक लाख कैश बरामद
ACB की टीम अब XEN के घर और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है। अभी तक की सर्च के दौरान XEN के घर से एक लाख कैश बरामद किया गया है।

ACB ने XEN के थैला से 2 लाख 5 हजार 500 रुपए,  किराये के मकान के अंदर रखे बैग से 1 लाख रुपए एवं  स्वयं की तलाशी में 11 हजार 500 रुपए, सुरजीत दलाल की जेब से 51 हजार 700 रुपए सहित कुल 3 लाख 68 हजार 700 रुपए की संदिग्ध नकद राशि बरामद की है। संदिग्ध राशि के संबंध में संदिग्ध धर्मेन्द्र कुमार दीपक पुत्र बच्चू सिंह जाटव निवासी प्रताप नगर जयपुर हाल किराये का मकान शिवनगर बयाना हाल अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खंड बयाना, उसके चालक संतोष कटारिया पुत्र धर्म सिंह कटारिया निवासी रणधीगर भुसावर एवं दलाल सुरजीत सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी आदर्श नगर बयाना से पूछताछ की जा रही है।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

सचिन पायलट का सीएम गहलोत पर डायरेक्ट अटैक- ‘सोनिया नहीं, वसुंधरा हैं गहलोत की नेता… अब मैं निकालूंगा जनसंघर्ष यात्रा | राजस्थान कांग्रेस में रार- आरपार

UDH में घूसखोरी: अतिरिक्त मुख्य सचिव और संयुक्त सचिव के नाम पर 12 लाख रिश्वत लेते हुए दलाल गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा: 50 फीट ऊंचे पुल की रेलिंग तोड़कर सूखी नदी में गिरी बस, 15 की मौत, 25 घायल

रेलवे के मेडिकल ऑफिसर ने इस काम के लिए मांगी 15 लाख की घूस, ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

गहलोत का विस्फोटक बयान, वसुंधरा राजे, कैलाश मेघवाल और शोभारानी ने बचाई उनकी सरकार | भाजपा में खलबली

सीएम अशोक गहलोत का सचिन पायलट खेमे पर बड़ा अटैक, बोले- अमित शाह से लिए 10-15 करोड़ लौटा दें और किसी विधायक ने खर्च कर दिए हों तो उसकी भरपाई मैं कर दूंगा | गहलोत बोले; सावधान रहें, अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलता है | देखिए ये वीडियो

मंद-मंद क्यों मुस्काते हो…