कागजों में गुरुकुल यूनिवर्सिटी: आखिर प्रोफेसर राठौड़ को करना पड़ा निलंबित

उदयपुर 

सीकर के गुरुकुल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़े मामले में (Sikar Gurukul University forgery case) सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह ने गुरुवार को आखिरकार साइंस कॉलेज के डीन प्रोफेसर घनश्याम सिंह राठौड़ (Professor Ghanshyam Singh Rathore ) को निलंबित कर दिया सरकार राठौड़ को निलंबित करने के आदेश दिए थे

प्रोफेसर घनश्याम सिंह राठौड़

राज्य सरकार के आदेश के 5 दिन बाद कुलपति अमेरिका सिंह ने साइंस कॉलेज के डीन प्रोफेसर घनश्याम सिंह राठौड़ को निलंबित कियापांच दिन तक फ़ैल पर कुंडली मार कर बैठे कुलपति अमेरिका सिंह के रवैये पर सरकार ने कड़ी नाराजगी जताते हुए 2 दिन में राठौड़ को निलंबित करने के आदेश दिए थे। इसके बाद गुरूवार को आख़िरकार प्रोफेसर घनश्याम सिंह राठौड़ को निलंबित करना पड़ा

यह है पूरा मामला
सीकर के गुरुकुल यूनिवर्सिटी की वेरिफिकेशन को लेकर बनाई गई कमेटी के 3 सदस्यों के अलावा सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति उसके अध्यक्ष थे ऐसे में राज्य सरकार की ओर से बनाई जांच कमेटी ने अमेरिका सिंह वाली कमेटी की रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए भ्रामक बताया था इस दौरान सीकर की गुरुकुल यूनिवर्सिटी का पूरा मामला विधानसभा तक पहुंचा

आपको बता दें कि गुरुकुल यूनिवर्सिटी के मामले में सरकार की विधानसभा में जमकर किरकिरी हुई थी। सरकार इससे जुड़ा विधेयक तक ले आई। जैसे हे पता लगा कि रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा हुआ है तो इस पर सरकार को इससे जुड़ा विधेयक वापस लेना पड़ा था इसके बाद सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए उच्च कमेटी का गठन किया

कमेटी ने दोषी मानते हुए गुरुकुल यूनिवर्सिटी की वेरिफिकेशन कमेटी के तीन सदस्यों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए थेजिसमें अलवर लॉ कॉलेज के प्रोफेसर विजय बेनीवाल और राजस्थान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जयंत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया लेकिन सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह तीसरे सदस्य प्रोफेसर जीएस राठौड़ को निलंबित नहीं कर रहे थे लेकिन गुरुवार को कुलपति को पत्र भेजकर राज्य सरकार ने राठौड़ को निलंबित करने के आदेश दिए थे उच्च शिक्षा विभाग के ग्रुप 4 के संयुक्त सचिव डॉ फिरोज अख्तर की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया कि उक्त प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रोफेसर राठौड़ को तत्काल निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें साथ ही 2 दिन में रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए थे

UP में दिल दहला देने वाला हादसा: साड़ी की फिनिशिंग के दौरान लगी भीषण आग, बाप-बेटे समेत 4 जिंदा जले

घूस के 18. 25 लाख लेकर RAS अफसर को सौंपने जा रहा था बाबू, ACB ने दबोचा

OMG! देखते ही देखते नाले में समा​​​ गए 5 युवक, देखिए ये लाइव VIDEO

करौली हिंसा: पुलिस ने बॉर्डर पर रोकी भाजपा की न्याय यात्रा, तेजस्वी सूर्या और सतीश पूनिया को हिरासत में लिया

देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट, 29 जिलों में ज्यादा टेंशन, जानिए क्या हैं हाल

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा