UP में दिल दहला देने वाला हादसा: साड़ी की फिनिशिंग के दौरान लगी भीषण आग, बाप-बेटे समेत 4 जिंदा जले

वाराणसी

उत्तर प्रदेश के शहर वाराणसी से दिल को दहला देने वाली खबर है। वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत अशफाक नगर मोहल्ला स्थित एक मकान में साड़ी फिनिशिंग के काम के दौरान गुरुवार की दोपहर भीषण आग लग गई जिससे बाप-बेटा सहित चार लोग जिंदा जल गए।

मृतकों की शिनाख्त अंसार नगर निवासी आरिफ जमाल (45) व उनके बेटे मोहम्मद शाबान (22) और बिहार के अररिया निवासी एजाज (18) व मुंतशिर (19) के तौर पर हुई है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी की इस दर्दनाक घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार अशफाक नगर की एक  संकरी गली में सेराज अहमद के  एक कमरे का मकान में  आरिफ जमाल अपने बेटे शाबान और बिहार निवासी दो मजदूरों के साथ किराए  पर कमरा लेकर साड़ी फिनिशिंग का काम करते थे। उसी कमरे में खाना बनाने के दौरान अचानक बिजली के तारों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि कमरे में मौजूद आरिफ, सैफान, एजाज और मुंतशिर दरवाजा खोलकर बाहर ही नहीं निकल पाए। चारों की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और कमरे में पानी डाल कर आग बुझाना शुरू किए। इसी बीच अग्निशमन विभाग को भी घटना की सूचना दी गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक कमरे में मौजूद चारों लोग जिंदा जल गए।

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि साड़ी फिनिशिंग के 12 × 10 फीट के कमरे में साड़ी, फोम, फिनिशिंग सामग्री रखी थी, जो सिंथेटिक थी। इसी वजह से आग कमरे में तेजी से फैल गई। कमरे में दो दरवाजे थे और वह दोनों ही बंद थे। आग को रोकने के प्रयास में ही चारों लोग कमरे से बाहर निकल नहीं पाए। कमरे में रखा गैस सिलेंडर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और आग आसपास के किसी अन्य घर तक नहीं फैलने पाई।

घूस के 18. 25 लाख लेकर RAS अफसर को सौंपने जा रहा था बाबू, ACB ने दबोचा

OMG! देखते ही देखते नाले में समा​​​ गए 5 युवक, देखिए ये लाइव VIDEO

करौली हिंसा: पुलिस ने बॉर्डर पर रोकी भाजपा की न्याय यात्रा, तेजस्वी सूर्या और सतीश पूनिया को हिरासत में लिया

देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट, 29 जिलों में ज्यादा टेंशन, जानिए क्या हैं हाल

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा