कोटा
स्वामी विवेकानंद विचार संस्थान की ओर से स्वामी विवेकानंद की 122 वीं पुण्यतिथि से प्रारंभ किए गए वृक्षारोपण अभियान की श्रृंखला में रविवार को श्रावण अमावस्या के पुनीत अवसर पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट गिरिराज गुप्ता, ओम ग्रीन मीडोज के प्रबंधक पदम जैन के नेतृत्व में ओम ग्रीन मीडोज मल्टी के बाहर 10 फीट ऊंचा पीपल का महावृक्ष लगाकर रोड के दोनों तरफ वृक्षारोपण अभियान चालू किया।
इस दौरान बट, पीपल, बिलवपत्र, कदम्ब, जामुन, नीम व अशोक के छायादार वृक्ष लगाए गए और इनके साथ ही इनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए गए। इस अवसर पर विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से प्रकृति का प्रकोप संपूर्ण देश में बाढ़, भूकंप, अतिवृष्टि, अनावृष्टि के रूप में हो रहा है उसके बचाव का मानव के पास एकमात्र विकल्प अधिक से अधिक वृक्षारोपण व उनका संरक्षण ही है। आयोजन के दौरान सभी मल्टीवासियों ने अनंतपुरा थाने से एमबीएस मुख्य मार्ग के साथ-साथ करणेश्वर योजना में रोड के दोनों तरफ तेजी से बढ़ रहे अतिक्रमण की ओर भी विधायक का ध्यान आकर्षित करते हुए इनको तुरंत यहां से हटाकर रोड के दोनों तरफ फेंसिंग करते हुए सघन वृक्षारोपण करने की बात कही जिसका समाधान विधायक ने करवाने का आश्वासन दिया।
आज के इस वृक्षारोपण अभियान में संजीव तिवारी, नारायण सिंह चौहान, विजय चौधरी, राकेश कौशिक, पर्यावरण प्रेमी श्याम मनोहर हरित, सुरेंद्र जैन, रुपेश शर्मा, वार्ड 33 के पार्षद कमलकांत शर्मा, नवीन खत्री, डॉक्टर धनराज मेवाड़ा, राजेंद्र श्रीमाल, समाज सेविका श्रीमती शोभा कंवर, राजेंद्र मेघवाल, राजेंद्र खंडेलवाल, ब्रह्मानंद सिंह, टीकम मेवाड़ा आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
NEET पेपर लीक को लेकर आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कही यह बड़ी बात
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर सरकार का आया ये जवाब
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें