कच्चा परिकोटा नियमन संघर्ष समिति ने आन्दोलन फिर से शुरू करने का किया ऐलान, नगर निगम पर लगाया सरकार के आदेशों की अवहेलना का आरोप

भरतपुर 

कच्चा परिकोटा नियमन संघर्ष समिति के  उप संयोजक श्रीराम चंदेला की अध्यक्षता में किला स्थित नेहरू पार्क में आयोजित हुई बैठक में भरतपुर नगर निगम पर परकोटावासियों को पट्टा देने में सरकार के आदेशों की अवहेलना और स्थानीय जनप्रतिनिधि पर अड़ंगा डालने का आरोप लगाते हुए  सर्वसम्मति से सदबुद्धि यज्ञ करके पांच दिसम्बर से आन्दोलन फिर से शुरू करने के ऐलान किया गया।

भरतपुर में ट्रिपल मर्डर, पड़ौसी ने घर में घुसकर बरसाईं तड़ातड़  गोलियां, तीन सगे भाइयों  की मौत, तीन घायल | यहां देखिए वीडियो

बैठक को सम्बोधित करते हुए कर्मचारी नेता मंगल सिंह फौजदार ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा स्थानीय जन प्रतिनिधि के दबाव में नगर निगम द्वारा पट्टा देने की कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे परकोटे पर रहने वालों में गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने संघर्ष समिति को फिर से आन्दोलन शुरू करने का सुझाव दिया। किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया ने कहा कि निगम प्रशासन राजनीति दबाव के कारण पट्टा देने की कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने भी आन्दोलन का रास्ता अपनाने पर जोर दिया।

भूपेंद्र गुप्ता ‘नई हवा’ के भरतपुर संभाग के मार्केटिंग हैड नियुक्त

बैठक को बाबूलाल निमेश, देवी सिंह, सरदार दिलीप सिंह, आर.एन. तिवारी, अवरार कुरेशी, राज कुमार राजू प्रहलाद गुप्ता, हनुमान शर्मा, हरी सिंह कश्यप आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अब संघर्ष समिति को चरणबद्ध तरीके से पट्टे  की मांग को लेकर आन्दोलन चलाकर सो हुए जनप्रतिनिधि व सरकार को जगाने का काम करना चाहिए।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने आन्दोलन की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि वायदे की पालना नहीं करने पर राज्य सरकार एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आन्दोलन के माध्यम से जगाया जाए।  इसके लिए सर्वप्रथम सदबुद्धि यज्ञ करने एवं धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन की शुरूआत करने का  निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि 5 दिसम्बर सोमवार को स्थानीय गांधी पार्क पाई बाग में प्रातः 10 बजे सदबुद्धि यज्ञ तथा 9 दिसम्बर को नगर निगम के सामने धरना कर प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद भी मांग पूरी नहीं की जाती है तो आगामी चरण में रैली, प्रदर्शन की रूपरेखा समयानुसार तय की जाएगी।

वसुंधरा राजे के अरमानों को लगा फिर झटका, राजस्थान में भाजपा मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी चुनाव

संघर्ष समिति की बैठक में दीपक सिंह, मान सिंह सागर, वीरेन्द्र गोठिया, अनवर खान, सरदार किशन सिंह, मिश्री लाल, ओमप्रकाश मिश्रा, अमर सिंह, प्रेमचंद, सुरेश शर्मा, लोकेश शर्मा, निरंजन चौधरी, खुदीराम पोहप सिंह, राहुल, जगदीश, दामोदर शर्मा, राजेश, बंटी, संतोष खेमचंद, हवलदार तेज सिंह, हवलदार किशन लाल, नरेन्द्र गुप्ता, सतोष कुमार सहित सैंकड़ों परकोटावासी उपस्थित रहे।

अंत में बैठक के अध्यक्ष श्रीराम चंदेला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुएसभी का आह्वान किया कि अब हम सभी परकोटावासियों को अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन करने को तैयार रहना चाहिए। आन्दोलन को तेज करने के लिए परकोटा पर जा जाकर एक कमेटी बनाकर जन सम्पर्क किया जाएगा। मंच का संचालन भागमल वर्मा ने किया।

नोट :अपने मोबाइल पर नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

वसुंधरा राजे के अरमानों को लगा फिर झटका, राजस्थान में भाजपा मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी चुनाव

भरतपुर में ट्रिपल मर्डर, पड़ौसी ने घर में घुसकर बरसाईं तड़ातड़  गोलियां, तीन सगे भाइयों  की मौत, तीन घायल | यहां देखिए वीडियो

भूपेंद्र गुप्ता ‘नई हवा’ के भरतपुर संभाग के मार्केटिंग हैड नियुक्त

आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 साल करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, सरकार ने दिया यह तर्क

जब याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट के जज को कह दिया आतंकवादी; इसके बाद फिर ये हुआ

RAS अफसर के खिलाफ जांच के आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान