भरतपुर: व्यापार महासंघ के 34वें स्थापना दिवस एवं महासम्मेलन को लेकर व्यापारियों में उत्साह, कमेटियां गठित, दुकान-दुकान व्यापारियों से किया जा रहा सम्पर्क

भरतपुर 

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के 20 दिसम्बर को होने वाले 34वें स्थापना दिवस व विशाल व्यापारिक सम्मेलन को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसकी तयारियों के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित कर दी गई हैं। वहीं दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों को आयोजन में शामिल होने का न्यौता दिया जा रहा है।  दूसरी तरफ व्यापारी प्रतिनिधियों की एक टोली तहसील केन्द्रों पर भी व्यापारियों से सम्पर्क करने में लगी हुई है।

भरतपुर में ट्रिपल मर्डर, पड़ौसी ने घर में घुसकर बरसाईं तड़ातड़  गोलियां, तीन सगे भाइयों  की मौत, तीन घायल | यहां देखिए वीडियो

भरतपुर में व्यापारियों का यह आयोजन  काफी लम्बे अरसे बाद  बड़े स्वरूप में होने जा रहा है। सम्मेलन में पांच से छह हजार तक व्यापारी प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसकी तयारियों को लेकर रविवार को एक बैठक जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इसमें  सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई और अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया।

भूपेंद्र गुप्ता ‘नई हवा’ के भरतपुर संभाग के मार्केटिंग हैड नियुक्त

व्यापार महासंघ के जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने आयोजन की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि  लगभग सभी तहसीलों के अध्यक्ष / मंत्रीयों व अन्य पदाधिकारियों से जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता, महामंत्री नरेन्द्र गोयल, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश बजाज व अन्य पदाधिकारियों द्वारा मुलाकात कर आगामी तैयारियों पर चर्चा पर कूपन वितरण का कार्य हो चुका है। शहर के मुख्य बाजारों में दुकान-2 जाकर प्रत्येक व्यापारी से सम्पर्क किया जा रहा है। इसके लिये जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, महामंत्री नरेन्द्र गोयल व कोषाध्यक्ष जय प्रकाश बजाज के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं। सम्पर्क टीमों के सदस्य प्रमोद सर्राफ, विष्णु जैन, बंटू भाई, अंजुम सिंघल, विपुल शर्मा, प्रदीप शर्मा, मनीष मेहरा, अशोक शर्मा, मुकेश आदर्श डेयरी, नीलू, संजय, कपिल, राकेश मित्तल, इत्यादि के साथ-साथ सभी संगठनों के अध्यक्ष / मंत्रीयों को भी रखा गया है।

वसुंधरा राजे के अरमानों को लगा फिर झटका, राजस्थान में भाजपा मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी चुनाव

विपुल शर्मा के अनुसार  सम्मेलन में देश के शीर्ष व्यापारी नेताओं के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा एवं व्यापारिक मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चार साल बाद होने वाले व्यापारिक सम्मेलन के लिए व्यापारियों में भारी जोश नजर आ  रहा है।

भरतपुर में बढ़ रहे अपराधों पर जताई चिंता
व्यापार महासंघ के जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने  बताया कि आज की बैठक में जिले भर में बढ़  रहे अपराधों पर भी गहरी चिंता जाहिर की गई। महामंत्री नरेन्द्र गोयल ने कहा कि जिले में व्यापारी कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है। अपनी दुकान पर होता है तो वहां लूटपाट, ठगी आदि का शिकार होता है और दिन भर मेहनत करके घर जाता है तो रास्ते में लूटपाट का शिकार हो जाता है जिसका उदाहरण हाल ही में नदबई के व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटपाट करना है। कुम्हेर के सिकरौरा  में 3 भाईयों का मर्डर कर दिया गया। अभी कुछ दिन पहले देश के गृह मंत्री ने सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री, गृह मंत्रीव अधिकारियों की मीटिंग गुरुग्राम में ली थी, जहां पर बढ़ते हुए अपराधों पर विचार विमर्श हुआ लेकिन रिजल्ट शून्य ही निकला।

नोट :अपने मोबाइल पर नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

वसुंधरा राजे के अरमानों को लगा फिर झटका, राजस्थान में भाजपा मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी चुनाव

भरतपुर में ट्रिपल मर्डर, पड़ौसी ने घर में घुसकर बरसाईं तड़ातड़  गोलियां, तीन सगे भाइयों  की मौत, तीन घायल | यहां देखिए वीडियो

भूपेंद्र गुप्ता ‘नई हवा’ के भरतपुर संभाग के मार्केटिंग हैड नियुक्त

आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 साल करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, सरकार ने दिया यह तर्क

जब याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट के जज को कह दिया आतंकवादी; इसके बाद फिर ये हुआ

RAS अफसर के खिलाफ जांच के आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान