कुम्हेर (डीग)
कुम्हेर के स्वर्गीय रामजीलाल स्वर्णकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही68वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17/ 19 वर्षीय छात्र/ छात्रा जिम्नास्टिक प्रतियोगिता-2024 (68th state level secondary/higher secondary school gymnastics competition) में 17 वर्षीय छात्र पोमेल्ड हॉर्स प्रतियोगिता में पाली के हर्ष चावरिया प्रथम, भीलवाड़ा के अर्पित द्वितीय एवं अजमेर के जय कन्नोजिया तृतीय रहे। टेबल वाल्ट में भीलवाड़ा के चिराग प्रथम, पाली के हर्ष चावरिया द्वितीय तो जोधपुर के रुद्राक्ष तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक यशपाल सिंह खींची के हवाले से मीडिया प्रभारी नरेंद्र निर्मल ने बताया कि होरीजोंटल बार प्रतियोगिता में उदयपुर के रणवीर भील प्रथम, पाली के हर्ष चावारिया द्वितीय तथा रामचंद्र जैसलमेर तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 19 वर्षीय छात्र वर्ग में पोमेल्ड हॉर्स एवं टेबल वाल्ट प्रतियोगिता में जयपुर के कनिष्क कुमावत ने प्रथम तथा जयपुर के ही पुलकित प्रजापत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह जोधपुर के रुद्रप्रताप पोमेल्ड हॉर्स में तृतीय रहे। वहीं टेबल वाल्ट में जोधपुर के वैभव व्यास ने तृतीय स्थान सुरक्षित किया। होरीजोंटल बार में जोधपुर के रुद्रप्रताप प्रथम, जयपुर के पुलकित प्रजापत द्वितीय तथा जयपुर के ही कनिष्क कुमावत तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह एयरोबैटिक्स जिम्नास्टिक की 17 वर्षीय छात्रा प्रतियोगिता में नागौर के सत्र पर्यंत प्रशिक्षण केंद्र मूंडवा ने प्रथम स्थान, अजमेर ने द्वितीय तथा अलवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्षीय छात्रा प्रतियोगिता में मूंडवा नागौर ने प्रथम, जोधपुर ने द्वितीय तथा नागौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक 17 वर्षीय छात्र प्रतियोगिता में भीलवाड़ा प्रथम, डीडवाना कुचामन द्वितीय तथा अजमेर तृतीय स्थान पीआर रहे। इसी प्रतियोगिता के 19 वर्षीय छात्र वर्ग में डीडवाना कुचामन प्रथम, जोधपुर शहर द्वितीय तथा जयपुर शहर तृतीय स्थान पीआर रहे। प्रतियोगिता में मैदान व्यवस्था प्रभारी शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि 19 वर्षीय छात्रा वर्ग की रिदमिक जिम्नास्टिक के परिणाम शेष हैं।
प्रतियोगिता के आरंभ में संयोजक डॉक्टर सोरन सिंह एवं रमेश अग्रवाल टेंट वाले के सौजन्य से सभी खिलाड़ियों, प्रभारियों को नवरात्रा स्पेशल हलवा और चने का नाश्ता कराया गया। अतुल गुप्ता ने बताया कि नाश्ता वितरण में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का बड़ा सहयोग मिल रहा है। प्रतियोगिता सचिव एवं जिला शिक्षाधिकारी मनोज खुराना ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर हर्ष प्रकट किया। शारीरिक शिक्षक तेजवीर सिंह, हरिबाबू,अनिल सीही, पदम सिंह,ज य सिंह कुंतल, हाकिम सिंह पला,योगेंद्र सिंह आदि ने हनुमान जी की मूर्ति पर चोला चढ़ाकर प्रतियोगिता निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की। सीबीईओ देवेंद्र सिंह डागुर ने प्रतियोगिता में लगे समस्त प्रभारियों कर्मचारियों द्वारा निष्ठा पूर्वक किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
प्रतियोगिता में,सूरजभान सिंह, सुरेश कुंतल, भूपेंद्र सिंह, यशवीर सिंह, करमवीर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, हरेंद्र सिंह, केहरी सिंह, धर्मवीर सिंह, चेतना कटारा, अतुल कुमार, गुलाब कटारा, होतीलाल लवानिया, सुरेश फौजदार, राजवीर सिंह, दुष्यंत सिंह, तेजवीर सिंह, मनोज लवानिया, राजेश सिंह, शरीफ खान, प्रेम प्रकाश चौधरी, नरेश, प्रियेश अग्रे, विनीता वर्मा, सुषमा, कृष्णा, रेनू, सरिता आदि का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब IRMS नहीं, UPSC से होगी रेलवे में अफसरों की भर्ती | केंद्र सरकार ने इसलिए किया ये फैसला
डिप्टी मैनेजर की फुर्ती से लुटने से बची पंजाब नेशनल बैंक, मैनेजर पर ताना कट्टा | एक बदमाश दबोचा
राजस्थान में महिला RAS अफसर की डेंगू से मौत, 22 दिन से चल रहा था इलाज
सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत | NPS से जुड़ा हुआ है मामला
सरकार ने तय की GPF की दरें, अक्टूबर-दिसंबर इतना मिलेगा इंटरेस्ट
रेलवे कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, केन्द्रीय केबिनेट ने दी 78 दिनों के बोनस को मंजूरी
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
