भरतपुर शहर की खस्ताहाल सड़कों पर व्यापर महासंघ ने जताया रोष

भरतपुर 

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की रविवार को हुई मीटिंग में शहर के मुख्य बाजारों की सड़कों खस्ता हालत पर इस रोष व्यक्त करते हुए सड़कों को बनवाने की मांग को लेकर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देने का निर्णय किया गया

मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने की  ज़िला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के रजिस्टर्ड होने पर सभी को बधाई दी ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि वर्तमान ज़िला व्यापार महासंघ की कार्यकारणी का कार्यकाल जुलाई में पूर्ण हो रहा है और अब नवीन कार्यकारणी का पुर्नगठन किया जाएगा जिसकी तारीख 26 जुलाई तय की गई जिलाध्यक्ष ने सभी सदस्य संगठनों से अपील करते हुए कहा कि सभी सदस्य संगठन, सदस्यता फार्म 30 जून तक भर कर जमा करा दें

मीटिंग में खाद्य सुरक्षा एवम आपूर्ति विभाग के सहयोग से भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ द्वारा 28 जून को अग्रवाल धर्मशाला खिरनी घाट भरतपुर पर कैम्प लगाने का निर्णय भी किया गया इसमें कोई भी व्यापारी आकर अपना खाद्य सुरक्षा लाइसेंस बनवा सकता है

मीटिंग में प्रमोद सर्राफ, मोहनलाल मित्तल, जयप्रकाश बजाज, ओमप्रकाश गुप्ता, बंटू भाई, अशोक शर्मा, सोनू कुंतल, मुकेश चन्द गुप्ता, महावीर सिंह, ईशांत, जगदीश, गिरधर सिंह, शंकरलाल अग्रवाल , योगेश कुमार, विष्णु लोहिया, गोबिंद गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, शेखर, इत्यादि काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे

बैंक मैनेजर को चढ़ा इश्क का भूत, अनदेखी ‘गर्लफ्रेंड’ को डायवर्ट कर दिए ग्राहकों के 5.7 करोड़, जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

गहलोत के बयान से फिर मचा तहलका, बोले; सरकार गिराने के षड्यंत्र में मिले हुए थे शेखावत और पायलट

जिन चार मुस्लिम डॉक्टर्स के तबादला आदेशों को चिकित्सा मंत्री परसादी मीना बता रहे थे नियमानुसार, उनको कांग्रेस विधायक कागजी के दवाब में कर दिया रद्द

OMG! 40 साल की इस महिला ने 18 साल में दिया 44 बच्‍चों को जन्‍म, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान