भरतपुर
विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा संस्कार शालाओं की आचार्या बहिनों का प्रशिक्षण वर्ग स्थानीय उच्च माध्यमिक आदर्श विद्यालय केशव नगर में सम्पन्न हुआ। समापन के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए विहिप के प्रांत संगठन मंत्री राधेश्याम द्वारा विहिप की स्थापना के उद्देश्य कार्य एवं विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लव जिहाद एवं धर्म परिवर्तन के खतरों के बारे में आचार्यों को आगाह किया।
दो हजार का नोट बंद! RBI ने बताई इसकी ये वजह | आगे इस नोट का क्या होगा; यहां जानिए इसका भविष्य

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विहिप की पूर्व मातृ शक्ति की विभाग संयोजिका कमला शर्मा द्वारा आचार्या बहिनों को शिक्षा एवं संस्कार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख नरेश खण्डेलवाल, जिला सेवा प्रमुख राजेश गुप्ता, विभाग मंत्री सिद्धार्थ फौजदार, जिलाध्यक्ष लाखन सिंह, जिला उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा, शीला खण्डेलवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
वर्ग में शिक्षक सीमा सिंह एवं विजयकृष्ण द्वारा आचार्यों को संस्कार शाला की 2 घंटे की समय सीमा में कराये जाने वाले गीत, मंत्र, आरती कहानी, शिक्षा, आचार पद्धति शुभाशीष, बौद्धिक खेल, आचरण व्यवहार, भारत माता आरती, पुष्पांजलि मंत्र, शिक्षण, ब्रहमनाद उपस्थिति प्रार्थना, शारीरिक खेल आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
वर्ग संयोजिका कुसुम रावत ने बताया कि वर्ग में कुल 30 आचार्या बहिनों ने भाग लिया जिसमें से भरतपुर शहर में 17 और कुम्हेर की 02 आचार्या बहिनों ने संस्कार शाला जनवरी 2023 से चलाने की सहमति दी। संस्कारशालाओं के नाम देवी देवताओं एवं महापुरूषों के ऊपर रखे गये जो कि संस्कार शाला चलाने वाली आचार्या बहिनों ने बताये।
वर्ग में ज्योति, सुधा, अंजली, भावना, गीता सोनम, निशा, ममता, ज्योति, कुमकुम, गुडिया, कीति, मनीषा, ईशा, निधि, विनीता, रानू विमलेश, गौरी, राधा, यमुना, शिवानी, प्रभा, नीतेश, पुष्पा, मंजू, राजू बंटी एवं कुम्हेर बिन्दु एवं पुष्पा ने भाग लिया।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम और सिटी लिखकर मैसेज करें
OPS को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए केंद्र सरकार का क्या है प्लान, कर सकती है ये बदलाव
राजस्थान में वर्ष- 2023 के सार्वजानिक अवकाश घोषित, यहां देखिए लिस्ट
अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान