पट्टे की फाइलों पर बैठा अफसर, गरीबों की उम्मीदों का घोंटा गला | भरतपुर में एटीपी के खिलाफ सैकड़ों महिलाओं-पुरुषों ने खोला मोर्चा, कहा– अब चुप नहीं बैठेंगे

भरतपुर 

रविवार को भरतपुर (Bharatpur) की फुलवाड़ी में आयोजित ‘कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति’ की बैठक में उस अफसरशाही के खिलाफ खुलकर गुस्सा फूटा, जो महीनों से गरीबों के पट्टों की फाइलों को दबाए बैठी है। एक ओर राज्य सरकार और नगर निगम पट्टे देने को तैयार हैं, वहीं नगर निगम के तकनीकी अधिकारी (एटीपी) ने 200 से अधिक फाइलों को महीनों से पेंडिंग रखकर जनता की उम्मीदों की हत्या कर दी है।

पहलगाम में टूरिस्टों को गोलियों से छलनी करने से पहले पाक के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा | कैमरा लेकर घूम रही थी, चीन भी जा चुकी | यूट्यूब के पीछे छुपा था देशद्रोह का षड्यंत्र, जानें पुलिस ने और क्या किए बड़े खुलासे

बैठक की अध्यक्षता जगराम धाकड़ ने की और संचालन किया श्रीराम चंदेला ने। सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाएं और पुरुषों ने एकजुटता दिखाते हुए संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि अब वे किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगे। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई, तो संघर्ष समिति जिला कलेक्टरेट के सामने गांधीवादी तरीके से धरना प्रदर्शन करेगी।

अधिकारियों की मानसिकता पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष का हमला
पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने बैठक में बताया कि निगम प्रशासन द्वारा लगभग डेढ़ सौ पट्टे तैयार किए जा चुके हैं, लेकिन 200 से अधिक पत्रावली सहायक नगर नियोजक (एटीपी) के पास पड़ी हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अफसर ‘दुष्ट मानसिकता’ से काम कर रहा है और जानबूझकर गरीबों को पट्टे से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और नगर निगम की मंशा स्पष्ट है—गरीबों को पट्टा दो। लेकिन यह अफसर महीनों से फाइलें दबाकर सरकार की छवि को बिगाड़ने में लगा है।

20 मई को निगम कार्यालय का होगा घेराव
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार, 20 मई 2025 को सुबह 11 बजे, परकोटा क्षेत्र की महिलाएं और पुरुष नगर निगम भरतपुर कार्यालय में पहुंचकर आयुक्त को ज्ञापन देंगे और एटीपी के व्यवहार की शिकायत करेंगे। अगर 2-4 दिन में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो अगला चरण होगा आंदोलन।

कौन-कौन थे मौजूद?
बैठक में प्रमुख रूप से शामिल रहे: युदुनाथ दारापुरिया, राजवीर सिंह, आर.एन. तिवारी, श्रीपथ शर्मा, भागमल वर्मा, जगदीश खंडेलवाल, मिश्रीलाल, दीना पंडित, भगवान सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा और अन्य सैकड़ों स्थानीय नागरिक – महिलाएं व पुरुष।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

पहलगाम में टूरिस्टों को गोलियों से छलनी करने से पहले पाक के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा | कैमरा लेकर घूम रही थी, चीन भी जा चुकी | यूट्यूब के पीछे छुपा था देशद्रोह का षड्यंत्र, जानें पुलिस ने और क्या किए बड़े खुलासे

झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका

पाकिस्तान पर भारत का एक और प्रहार, चलाया ‘जलास्त्र’ | अब ऐसे रोका जाएगा अफगानिस्तान से मिलने वाला पानी | पाकिस्तान में खलबली

अब ‘भार्गवास्त्र’ बनेगा दुश्मनों के ड्रोन का काल | ओडिशा में भारत ने किया स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण, आसमान से बरसाएगा आग और विनाश | ड्रोन युद्ध का ब्रह्मास्त्र, जिससे कांप उठेगा पाकिस्तान

भारत मंगाएगा S-400 की नई खेप, S-500 की हो सकती है एंट्री, रूस ने साथ मिलकर काम का दिया प्रस्ताव | डर से कांपा पाकिस्तान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें