भरतपुर
भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को गांधी पार्क में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृष्णमुरारी बंसल ने की, जबकि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज खंडेलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य था – ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद 19 मई को आयोजित होने वाली विशाल तिरंगा यात्रा की रूपरेखा तैयार करना और व्यापारियों को इस राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत अभियान से जोड़ना। प्रवक्ता मोहित गोयल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रकोष्ठ के प्रत्येक पदाधिकारी को अपने साथ कम से कम 10 व्यापारियों को रैली में लाना होगा, जिससे यह यात्रा न केवल संख्यात्मक रूप से बड़ी हो बल्कि इसका संदेश भी जन-जन तक पहुंचे।
बैठक में गांधी पार्क में 10 कुर्सी बेंच लगाने का भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया, ताकि आम नागरिकों के लिए बैठने की बेहतर व्यवस्था हो सके। बैठक में महामंत्री राकेश मित्तल, उपाध्यक्ष संतोष खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, संजय जैन, विनोद डिगिया, पिंकी गोयल, संजय गुप्ता, दिनेश बंसल, देवेंद्र अग्रवाल, राजेश शर्मा और जोगेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे और अपने विचार साझा किए।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें