जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती थाने का एक हेड कांस्टेबल व्यापार में बाधा नहीं डालने के एवज में घूस मांग रहा था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने उसे 15 हजार रूपए लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। पकड़े गए हेड कांस्टेबल का नाम अब्दुल रऊफ है। बताया गया कि हेड कांस्टेबल ने यह घूस SHO के नाम पर मांगी थी। इसमें ठाणे के SHO राजेंद्र सिंह की भूमिका की भी जाँच की जा रही है। ACB की भनक लगते ही SHO वहां से खिसक गए।
ACB की गिरफ्त में आए हेड कांस्टेबल अब्दुल रऊफ के खिलाफ भवन निर्माण सामग्री का व्यापार करने वाले एक कारोबारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोप लगाया था कि अब्दुल रऊफ उसके व्यापार में बाधा नहीं डालने के एवज में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नाम पर 20 हजार रुपए मासिक बंधी लेता है। शिकायत के अनुसार लॉकडाउन की वजह से व्यापारमें में मंदी आने पर व्यापारी ने मासिक बंधी देने से इंकार कर दिया।

व्यापारी ने थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह को भी अपनी परेशानी बताई। फिर उसने एसीबी में शिकायत कर मदद मांगी। तब एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में ACB टीम ने शिकायत का सत्यापन किया जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद ACB टीम ने अब्दुल रऊफ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर कर रिश्वत की रकम बरामद कर ली। ACB थाना प्रभारी तक पहुंचती, इसके पहले वह थाने से चुपके से निकल लिए।
ये भी पढ़ें
- बॉडी पर लेडीज अंडर गारमेंट्स, बंधे हुए थे हाथ, फंदे से लटका मिला सरकारी बैंक के मैनेजर का शव
- इस सम्भागीय आयुक्त के CBI की रेड में मिला छह करोड़ कैश, आठ लाख की घूस लेते हुए किया गया था गिरफ़्तार | अकूत दौलत का हुआ खुलासा
- दौसा में 12 से 16 जून तक आयोजित होगी बाल साहित्य लेखन कार्यशाला
- भरतपुर में खुलेगा रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर, 11 नवीन पदों का सृजन
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: चलते ऑटो पर गिरी होटल की चालीस फ़ीट ऊंची दीवार, ड्राइवर की मौत
- REET Paper Leak Case: मंत्री सुभाष गर्ग के करीबी डा.बनय सिंह से ED ने की 15 घंटे पूछताछ, ये जानकारी आई सामने | घर से अहम दस्तावेज जब्त
- ATM में कैश जमा करने वाली कंपनी के ऑफिस से सात करोड़ कैश लूट ले गए बदमाश, गार्ड्स को बनाया बंधक
- इंटर डिस्कॉम तबादलों के लिए 23 साल से तरस रहे बिजली कंपनियों के कर्मचारी | सरकार सुनने को तैयार नहीं, 54 दिन से चल रहा है धरना
- ACB ने हेड कॉस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- अब महिलाओं को मोबाइल नहीं बांटेगी गहलोत सरकार, उसकी जगह किया ये बड़ा ऐलान | इस वजह से खड़ी हुई समस्या