समारोह पूर्वक मनाया माहेश्वरी धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय का स्थापना दिवस

भरतपुर 

माहेश्वरी मंडल समिति द्वारा संचालित माहेश्वरी चिकित्सालय का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक सभा के उपाध्यक्ष राम अवतार आगीवाल द्वारा भगवान महेश की प्रतिमा के  आगे दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ।

सर्वप्रथम चिकित्सालय के द्वारा लाभान्वित  किए गए रोगियों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए  और इस चिकित्सालय को आर्थिक  सहायता प्रदान करने वालों को सम्मानित किया गयाचिकित्सालय के व्यवस्थापक गोविंद किशोर माहेश्वरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर  बताया कि 1 वर्ष में 3850 रोगियों को चिकित्सा प्रदान की गई है। आर्थिक सहायता हेतु  11 लोगों  द्वारा प्रतिमाह  एक निश्चित धनराशि देने का भी आश्वासन दिया जाकर मौके पर ही राशि प्रदान की गयी

 इस अवसर पर रमेश कुमार  भैया, क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपुर, रमेश चंद्र गुप्ता अखिल भारतीय  महेश्वरी महा सभा कार्यकारिणी  के सदस्य, मंत्री आनंद महेश्वरी अलवर भी उपथित थेकार्यक्रम का संचालन में विकास काबरा, जितेन्द्र माधवेन्द्र, योगेश, दीपक महेश्वरी, राधबल्लभ आदि का विशेष योगदान रहाचिकित्सक  गौरव दीक्षित एवं कम्पाउन्डर देवेद्र सिंह की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उनका सम्मान किया गया

इस अवसर पर कौशिक होम्योपैथिक द्वारा आगंतुकों को निश्ल्क दवाइयों की किट प्रदान की गयी महावीर डाग्नोस्टिक लेब के संचालक गौरव जैन द्वारा इस चिकित्सालय के पर्चे पर बहुत  ही किफायती दरों  पर जाँच किये जाने  की घोषणा की गयी

समिति के संरक्षक मोहनलाल माहेश्वरी, अलवर भरतपुर सभा के जिला अध्यक्ष ओ.पी. माहेश्वरी,और मुकेश कुमार माहेश्वरी जिला मंत्री भरतपुर  आदि ने भी अपना उद्बोधन दिया स्वल्पाहार पश्चात् अलवर भरतपुर माहेश्वरी सभा की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक भी हुई जिसमें आगीवाल द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण एवं  पात्र लोगों को आर्थिक सहायता शीघ्र स्वीकृत करने पर जोर दिया गयाजय महेश के उद्घोष एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

बैंक मैनेजर ने किया ऐसा काम कि नौकरी ही चली गई, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

RBI New Order: आरबीआई का ग्राहकों के हक़ में बड़ा फैसला, अब बैंकों ने ये डॉक्यूमेंट देने में की देरी तो साथ में देना होगा हर रोज इतना हर्जाना | यहां जानें डिटेल

इस यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई

बचा लीजिए पैसा, FD पर फिर बढ़ेंगी ब्याज दर, जानिए वजह

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA