पानी आन्दोलन को लेकर पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और इन्दल सिंह का हुआ सम्मान | वैर के रायपुर में हुआ किसान सम्मेलन

वैर 

पानी और रोजगार के मुद्दे को लेकर वर्ष 2007 से लगातार संघर्ष कर रहे जिले के वयोवृद्ध समाजवादी विचारक पंडित रामकिशन और उनके सहयोगी पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह जाट का सम्मान करने के लिये ग्राम रायपुर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें अनेक गणमान्य लोगों का अभिनंदन किया गया। सम्मान समारोह के बाद किसान सम्मेलन हुआ जिसमें वैर, भुसावर, बयाना,डीग सहित भरतपुर शहर के भी अनेक प्रमुख किसानों सहित विभिन्न दलों और संगठनों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया।

भरतपुर के युवक को जयपुर में दोस्तों ने जलाकर मार डाला | पार्टी के बहाने बुलाकर पेट्रोल उड़ेल कर लगाई आग

सम्मान समारोह और किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने कहा कि देश में नई आर्थिक नीतियों पर पुनः विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नई आर्थिक नीतियों के कारण ही किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। रामकिशन ने कहा कि विगत 21 नवम्बर को एक याचिका पर संज्ञान लेते हुऐ स्वयं सुप्रीम कोर्ट ने किसानों का कर्जा माफ करने एवं कृषि से प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति आय 27 रुपये बताया है। नई आर्थिक नीतियों के आने के बाद उद्योगपतियों की हालत सुधरी है जबकि किसानों की बिगड़ी है। उन्होंने कहा कि पानी आने तक आन्दोलन जारी रहेगा जिसका किसानों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।

किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने कहा कि खेती की उपेक्षा सभी सरकारों ने की। लेकिन मोदी सरकार तो किसानों से बातचीत नहीं करती और किसान आन्दोलनों को ताकत से कुचलना चहाती है। उन्होंने कहा कि इआरसीपी को मोदी सरकार ने जानबूझका छःह वर्ष तक अटकाया। उन्होंने कहा कि पर्यात पानी होने के बाद भी सरकार किसानों के लिये सिंचाई का पानी देना नहीं चहाती। जबकि इआरसीपी में जितने पानी की मांग है उससे कई गुना अधिक पानी प्रतिवर्ष चम्बल नदी के मार्फत बेकार बहकर समुद्र में चला जाता है। उन्होंने कहा कि बाणगंगा नदी, रुपारेल आदि सूखी पड़ी है। किसान पानी के लिये तरस रहे हैं। अनेक खेत बंजर पड़े है। ट्यूबबैल पानी सूख चुके हैं। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण भरतपुर जिले में पानी का संकट है लेकिन पहाड़ी और पथरीले, उबड़खाबड़ क्षेत्र होने की वजह से वैर भुसावर में बहुत ज्यादा पानी का संकट है।

किसान नेताओं ने कहा कि बिना पानी के खेती बंजर पड़ी है और किसान ज्यादा परेशान है। अब तो शुद्ध पेयजल भी नहीं है। अगर इन क्षेत्रों में पानी और रोजगार का प्रबंध नहीं किया गया तो लोग पलायन करेंगे तथा अपराधों में भी वृद्धि हो सकती है। इन नेताओं ने कहा कि सरकारों को कृषि क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देना चाहिये और खेती को सबसे पहले सिंचाई पानी की जरूरत होती है ।

सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में जुटे विभिन्न राजनैतिक दलों और संगठनों, किसानों ने एकमत होकर संकल्प लिया कि वो सभी दलगत राजनीति से अलग हटकर पानी के आन्दोलन में सहयोग करेंगे। सभी नेताओं और किसानों ने पानी के मुद्दों और रोजगार के सवाल को लेकर लम्बे समय से संघर्ष कर रहे वयोवृद्ध पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और किसान नेता इन्दल सिंह जाट की प्रशंसा की तथा आभार जताया।

किसानों ने सीता बांध को और विकसित करके बंध बारैठा पाइप लाइन योजना से जोड़ने की पुरजोर मांग की। सभा में इआरसीपी – पीकेसी को 50% जल निर्भरता पर शीघ्र लागू करने तथा प्रथम चरण में ही भरतपुर और डीग जिलों में पानी पहुंचाने की माँग रखी। किसानों ने बाणगंगा नदी को गम्भीर नदी से जोड़ने तथा पंचन बांध के पानी का बंटवारा करने की जरूरत बताई । वक्ताओं ने जिले की सूखी पड़ी वाणगंगा नदी और रुपारेल में पानी लाने की मांग की। तमाम नेताओं ने कहा कि यमुना पानी का हिस्सा पूरा नहीं मिल रहा है। द्वितीय चरण का निर्माण कर राज्य सरकार को भरतपुर और डीग जिलों के हिस्से का समपूर्ण पानी लेना चाहिये।

सम्मान समारोह में सतीश पान्डे भुसावर, राजू रायपुर, मोहन सिंह तरकमा, राम खिलाड़ी जाटव सरसैना, हुक्म सिंह सरपंच झारौटी, प्रभू दयाल शर्मा भरतपुर, राजन प्रजापत, रूपसिंह जाटव, सरपंच उदय सिंह पोईया, घनश्याम गाजीपुर, रामेश्वर मीणा भैसीना, रतिराम पटेल सीता गाँव, रामस्वरूप नेता रायपुर, कैप्ट्रीन हरी सिंह, घनश्याम तिवाड़ी, अजीत ताजपुर, बाबू सिंह नरहरपुर, परमसुख कोली  सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया। ग्राम वासियों ने सभी आंगुतकों का साफा माला पहनाकर स्वागत किया। सभा की अध्यक्षता तुरसी राम पटैल ने की जबकि मंच का संचालन राजू रायपुर और सतीश पान्डे ने किया। कार्यक्रम का आयोजन और सभी का आभार राजू रायपुर ने किया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

भरतपुर के युवक को जयपुर में दोस्तों ने जलाकर मार डाला | पार्टी के बहाने बुलाकर पेट्रोल उड़ेल कर लगाई आग

जयपुर मेट्रो को लेकर बड़ी खबर, अब जगतपुरा तक चलेगी मेट्रो | CM भजनलाल शर्मा ने मेट्रो के विस्तार को लेकर दिए निर्देश | मौजूदा DPR को होल्ड पर रखा

RPSC ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई | यहां देखें डिटेल जानकारी

जयपुर में दस किलोमीटर के इस रूट पर बनेगा अब डबल डेकर रोड, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात | मेट्रो भी दौड़ेगी

सतीश पूनिया को BJP ने सौंपी नई जिम्मेदारी

जमानत देने के लिए जज ने मांगी 5 लाख रुपए घूस, FIR दर्ज, दो बिचौलिए गिरफ्तार | अब जज की गिरफ़्तारी के लिए हाईकोर्ट जाएगी ACB

इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद

Jobs: RPSC ने निकाली वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पदों पर भर्ती, इस डेट से शुरू होगा आवेदन का प्रोसेस | किस विषय के कितने पद; जानें यहां

OMG! रोडवेज बस में वसूला प्रेशर-कुकर और हीटर का किराया, सरकार की हो रही है किरकिरी

देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार; मिनटों में पूरी होगी घंटों की दूरी | दौड़ेगी राकेट जैसी रफ्तार वाली ट्रेन | जानें खासियत

Judgment: यूनिवर्सिटी के कर्मचारी राज्य कर्मचारी की श्रेणी में नहीं आते: हाईकोर्ट | असिस्टेंट प्रोफेसर की याचिकाएं खारिज

जयपुर में 2 छुटि्टयां घोषित, कलक्टर ने जारी किए आदेश

बदलने जा रही है बैंक कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी, महिलाकर्मियों को हो सकता है बड़ा फायदा | जल्‍द लागू होंगे नए नियम

Negotiable Instruments Act के अधीन संचालित संस्थानों में साल 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित | यहां देखें पूरी लिस्ट

Public Holidays 2025 List: सरकार ने जारी की साल 2025 की छुट्टियां, सैटरडे- संडे में पड़ रहे हैं ये अवकाश | ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें