नई दिल्ली
Rajasthan Phone Tapping Case: राजस्थान के बहुचर्चित फोन टैपिंग मामले में पूर्व CM अशोक गहलोत (Former CM Ashok Gehlot) के OSD रहे लोकेश शर्मा (OSD Lokesh Sharma) को दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तारी के कुछ देर बाद ही लोकेश शर्मा को जमानत भी मिल गई। लोकेश शर्मा को आज दिल्ली बुलाया गया था, जहां पर उनकी गिरफ्तारी हुई। इससे पहले14 नवंबर को लोकेश शर्मा ने अपनी गिरफ़्तारी पर रोक के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई याचिका को वापस ले लिया था। माना जा रहा है कि अब लोकेश शर्मा सरकारी गवाह बन सकते हैं।
जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि 2020 में कांग्रेस में ‘मानेसर बगावत’ के समय कुछ ऑडियो वायरल हुए थे। इसमें दावा किया गया था कि कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की जा रही है। यह ऑडियो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने जारी किया था। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था। फोन टैपिंग मामला सामने आने के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें लोकेश शर्मा का नाम था। इस एफआईआर के बाद लोकेश शर्मा ने गिरफ्तारी पर रोक के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे उन्होंने वापस लेने का फैसला लिया था।

क्या अब बनेंगे सरकारी गवाह?
फोन टैपिंग के इस पूरे घटनाक्रम के बीच अब माना जा रहा है कि लोकेश शर्मा सरकारी गवाह बन सकते हैं। उनके दिए गए बयान इस ओर संकेत कर रहे हैं। लोकेश शर्मा ने कहा था कि बतौर CM अशोक गहलोत ने जो ऑडियो दिए थे, उसे आगे भेजा था। क्राइम ब्रांच में दिए लोकेश शर्मा के स्टेटमेंट के मुताबिक, ” ‘फोन टेपिंग में मेरी कोई भूमिका नहीं है। तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद पेन ड्राइव में मुझे ऑडियो क्लिप्स दिए थे। उन्हीं के निर्देशों पर मीडिया को ऑडियो क्लिप्स’ भेजे गए थे। ”दिल्ली क्राइम ब्रांच को घटना से सम्बंधित सबूत भी लोकेश शर्मा जमा करवा चुके हैं। लोकेश शर्मा ने दावा किया कि अशोक गहलोत ने अपने खेमे और सचिन पायलट (Sachin Pilot) कैंप के विधायकों के फ़ोन सर्विलांस पर लिए थे। रोजाना इस बात की जानकारी उनके पास आती थी कि किस विधायक ने किससे क्या बात की है। उन्होंने कहा कि वे पहले से क्राइम ब्रांच के साथ पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं। इस मामले में आगे जो भी इन्वेस्टिगेशन होगी, उसमें भी आगे सहयोग करेंगे। इस मामले से जुड़े सबूत भी क्राइम ब्रांच को सौंप चुके हैं। लोकेश शर्मा ने कहा कि जो सच है वही अब कोर्ट में बोलेंगे।
गहलोत से भी हो सकती है अब पूछताछ
गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा द्वारा पलटी खाने से अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली की क्राइम ब्रांच उनको पूछताछ के लिए बुला सकती है। उनके अलावा तत्कालीन ACS होम, CMO के अफसरों और वरिष्ठ पुलिस अफसरों से भी पूछताछ हो सकती है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
CBSE Date Sheet 2025: 10वीं-12वीं एग्जाम की डेट शीट जारी | यहां देखें पूरा टाइम टेबल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें