बीस हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया आबकारी निरीक्षक, ड्राइवर को राशि लेकर भगाया, हाथों व गाड़ी की सीट बैल्ट पर मिले घूस के सबूत

कोटा 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा (Kota ACB) की टीम ने बूंदी में आबकारी विभाग के एक निरीक्षक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, लेकिन रिश्वत की राशि के साथ अपने निजी ड्राइवर को भगा दिया रिश्वत की राशि पर लगा लाल रंग आबकारी निरीक्षक के हाथों और उसकी गाड़ी की सीट पर आ गया, जिस बिना पर ACB ने उसे गिरफ्तार कर लिया

गिरफ्तार आबकारी निरीक्षक का नाम विनोद कुमार शर्मा है। उसने रिश्वत की राशि मासिक बंधी  और आबकारी दुकान के केस को रफा-दफा करने की एवज में ली थी कोटा एसीबी के ASP  ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि परिवादी आशीष मयंक की शिकायत थी कि मेरे पार्टनर भरत कोठारी की कम्पोजिट शराब की लाइसेंसशुदा दुकान बूंदी कोतवाली थाना क्षेत्र के टीकरदा में है। जिसका नौकरनामा मेरे नाम है। 27 जनवरी को टीकरदा स्थित दुकान पर आबकारी बूंदी के डीओ, सीआई विनोद शर्मा स्टॉफ के साथ आए और दुकान से 6 शराब की पेटियां ले गए। सीआई ने उसे व मेरे सेल्समैन हंसराज गुर्जर को झूंठे केस में नहीं फंसाने की एवज में 1 केस पर 25 हजार रुपए एवं मंथली 6 हजार रुपए प्रतिमाह और देने कहा। ASP  ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि शिकायत पर 2 फरवरी को गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो आरोपी की ओर से 25 हजार रुपए रिश्वत मांग करना पाया गया। 4 फरवरी 2022 को बूंदी कृषि उपज मंडी के पास परिवादी से 25 हजार रुपए प्राप्त किए और अनुरोध पर 5 हजार रुपए वापस लौटा दिए

ACB की भनक लगते ही ड्राइवर को दे दी रिश्वत की राशि 
आरोपी को एसीबी का शक होने पर सरकारी वाहन को भगाते हुए बूंदी शहर के अंदर घनी आबादी में दौड़ा दी। एसीबी टीम ने पीछा करना शुरू किया तो आरोपी ने रिश्वत राशि अपने निजी ड्राइवर फराजुद्दीन को दे दी जो गाड़ी को मोड़ी बस्तीपाड़ा बूंदी में छोड़कर अंधेरे व तंग गलियों का फायदा उठाकर फरार हो गया।

ऐसे मिले सबूत
आरोपी विनोद शर्मा को डिटेन कर दोनों हाथों व गाड़ी की सीट बैल्ट के इन आउट जहां आरोपी ने रिश्वत राशि रखी थी जिसे धुलाने पर रंग गुलाबी आया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के निजी ड्राइवर बूंदी बाइपास रोड घसियारा मौहल्ला निवासी फराजुद्दीन की तलाश की जा रही है। ट्रैप की कार्रवाई एसीबी पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में की गई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में भ्रष्ट विनोद शर्मा के खिलाफ पूरे सबूत मौजूद हैं

अब गहलोत सरकार के मंत्री डा.सुभाष गर्ग के भरतपुर स्थित आवास पर लगे पोस्टर ‘REET के पेपर मिलने का एकमात्र स्थान- राजीव गांधी स्टडी सर्किल’

हाथी पार नहीं कर पा रहे थे रेलवे ट्रैक, IAS ने शेयर किया वीडियो, जानिए फिर क्या हुआ

कर्मचारियों के वेतन के नाम पर हड़पा पौने तीन करोड़ रेलवे को मिला वापस

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: Dearness allowance बढ़ना तय, यहां जानिए डिटेल

बदल गया है DA के कैलकुलेशन का तरीका, जानिए अब किस तरह होगी गणना

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट


Budget 2022: राज्य सरकार के कर्मचारियों को NPS कंट्रिब्यूशन पर राहत, जानिए ऐसे होगा फायदा