धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा भाजपा से निष्कासित, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग

जयपुर 

धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा को भाजपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बुधवार को केंद्रीय अनुशासन समिति की अभिशंषा पर पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया गयाशोभारानी कुशवाहा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की नजदीकी विधायक मानी जाती हैं

भाजपा अनुशासन समिति के सदस्य ओम पाठक ने इस संबंध में शोभारानी कुशवाहा को निष्कासन का पत्र भी भेज दिया हैपत्र में लिखा गया है कि केंद्रीय अनुशासन समिति ने शोभारानी कुशवाहा के 11 जून 2022 को जारी किए गए प्रेसनोट को ही उनका बयान मानते हुए यह कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की है पार्टी ने 11 जून को प्रेस नोट के जरिए मीडिया में दिए गए शोभारानी कुशवाहा के बयानों को भारतीय जनता पार्टी के संविधान के रूल्स की धारा 25 और 10 ए, बी, सी और डी के प्रावधानों का घोर उल्लंघन माना है

अनुशासन समिति ने पार्टी निष्कासन के साथ ही पार्टी की ओर से दिए गए सभी दायित्व से भी शोभारानी कुशवाहा को मुक्त कर दिया साथ ही विधायक होने के नाते अनुशासन कि जिन सीमाओं और मर्यादाओं को लांघा गया है उस पर अलग से कार्रवाई किए जाने की बात भी पत्र में लिखी है

आपको बता दें कि शोभारानी कुशवाह ने निलंबन के दौरान पार्टी द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का कोई उत्तर देने से पहले ही  एक  प्रेस नोट जारी कर पार्टी संगठन पर कई आरोप जड़े थे शोभारानी कुशवाहा ने कहा था कि 2017 में धौलपुर उपचुनाव के लिए मैं और मेरा कुशवाहा समाज भाजपा  के पास नहीं गए। बल्कि यह लोग मेरे परिवार को तबाह करने के बाद जब इन को लगा कि धौलपुर जिले के साथ-साथ पूरे राजस्थान का कुशवाहा समाज बीजेपी के हाथ से निकल सकता है तो खुद चल कर के आए थे।

थामेंगी कांग्रेस का दामन!
कुशवाह ने क्रॉस वोटिंग करके पार्टी छोड़ने के संकेत पहले ही दे दिए थे। इसलिए उन्होंने पार्टी द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का कोई उत्तर देना भी मुनासिब नहीं समझा शोभारानी कुशवाहा अब कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं। जिसकी स्क्रिप्ट राज्यसभा  चुनाव से पहले ही लिख ली गई थी।

UP Police Recruitment 2022: UP पुलिस में 40 हजार पदों पर होगी भर्ती

आ गई UP की ट्रांसफर पॉलिसी, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानिए डिटेल

GOOD NEWS: 18 महीने में 10 लाख लोगों को नौकरी देगी मोदी सरकार, मिशन मोड में भर्ती के निर्देश

रेलवे के यूनियन नेता सहित चार कर्मचारी निलंबित, तेरह पर लटकी तलवार, जानिए वजह

राजस्थान के लाखों कृष्ण भक्तों के लिए अच्छी खबर, मथुरा के लिए चलेगी एक और सीधी ट्रेन

Viral Video: महिला पत्रकार ने औरंगजेब पर पूछा सवाल तो भड़के राकेश टिकैत, बोले; भूतनी सुन…