सेल्फी लेने के चक्कर में चली गई जान, अचानक  ट्रिगर दबने से चली गोली, उड़ गई खोपड़ी

धौलपुर 

धौलपुर जिले में रविवार को सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। यह युवक अवैध हथियार से सेल्फी ले रहा था कि अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली उसकी खोपड़ी को उड़ाते हुए निकल गई।

घटना आज धौलपुर के उमरेह गांव में हुई। मृतक की पहचान बाईस साल के सचिन मीणा (22) पुत्र रामलाल मीणा के रूप में हुई। वह BA द्वितीय वर्ष का स्टूडेंट था। पुलिस के अनुसार सचिन  सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के लिए अवैध हथियार को कनपटी पर रखकर सेल्फी ले  रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई, जो उसकी खोपड़ी को उड़ाती हुई निकल गई। और वह खून से लथपथ हालत में गिर पड़ा।

गोली की आवाज सुनकर परिजन उसके कमरे की तरफ दौड़े और उसकी हालत देख काट होश उड़ गए। वे  युवक को जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजन अस्पताल परिसर के बाहर ही जोर-जोर से रोने लगे।

परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के शव को वापस ले जाने लगे रास्ते में स्थानीय पुलिस ने समाझाया और शव को बाड़ी सरकारी अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अवैध हथियार को लेकर भी पुलिस जांच करेगी।

High Court में अभूतपूर्व घटना: जब वकील अनुकूल आदेश के लिए पहुंच गया हाईकोर्ट जज के पास

सचिन पायलट को लेकर बड़ी खबर, G-23 ने किया ये फैसला तो बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी

वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज

Paytm के पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका, RBI ने कहा ‘तुरंत बंद करो’ ये काम

CBSE 10th,12th Term 2: सीबीएसई ने जारी की टर्म 2 डेटशीट

करोड़ों कर्मचारियों को बड़ा झटका, EPFO ने घटाई PF की ब्याज दर

RFC के प्रबंधक के ठिकानों पर ACB का छापा, 6.50 करोड़ से भी अधिक की अवैध संपत्ति मिली

रेलवे के विद्युतीकरण प्रोजेक्ट में घोटाला: अंडरवेट स्टील लगाईं, दांव पर यात्रियों की सुरक्षा