देवालय ई-लर्न द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

सीकर 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षा व्यवस्था में हुए आधारभूत परिवर्तनों पर सीकर स्थित राजमहल होटल में भारत सरकार द्वारा कौशल शिक्षा के क्षेत्र में विशेष मान्यता प्राप्त स्टार्टअप देवालय ई-लर्न द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गयाकार्यशाला में कम्पनी प्रतिनिधियों एवं चुनिंदा शिक्षाविदों ने नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन तथा विद्यालय स्तर पर कौशल शिक्षा की समुचित उपलब्धता की योजना पर विचार विमर्श हुआ

 इस दौरान महंत चन्द्रमा दास महाराज ने शिक्षा में आध्यात्म और संस्कारों के सामंजस्य की आवश्यकता पर बल दियामुख्य वक्ता देवालय कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिक्षाविद सीए डॉ. धीरज शर्मा ने बताया कि कौशल शिक्षा से कुशलता की प्राप्ति तभी संभव है जब कौशल प्रशिक्षण के प्रति विद्यालय स्तर से ही रुचि जागृत की जाए। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और भविष्य में दुनियां के सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं  में से एक बनने की और अग्रसर है।

कार्यशाला को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, भारतीय शिक्षण समूह के अध्यक्ष हरिराम रणवां, पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़, पूर्व अतिरिक्त कोषाधिकारी एवं देवालय कम्पनी के प्रबंध निदेशक शंकर लाल शर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार हुलास तिवाड़ी, तेज प्रकाश सैनी शिक्षाविद विष्णु दीक्षित, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रौनक कुमार, नगर कार्यवाह डॉ. अरविंद महला, कैप्टन कविता जाखड़, पत्रकार नरेश सैन, बार एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट अंगद तिवारी, गो सेवक चतुर्भुज कुमावत भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में आधारभूत सुधार हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की घोषणा की गयी है, जिसका विभिन्न चरणों में क्रियान्वयन होना है देवालय ई-लर्न प्राइवेट लिमिटेड विद्यालय स्तर पर कौशल शिक्षा एवं रूचि अध्ययन के सुचारु सञ्चालन की दिशा में राजस्थान सहित पांच राज्यों में अग्रणी रूप से कार्य कर रही है मंच संचालन प्रशिक्षक शेखर कौशिक ने किया एवं कार्यशाला संयोजक मनीष ढाका ने सभी आभार व्यक्त किया।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

इन शहरों में अब 80 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं टमाटर, जानिए कैसे खरीदें

Railway: रेलवे बोर्ड का देशभर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 35 DRM बदले | यहां देखिए पूरी लिस्ट

कांग्रेस नेता सहित चार दलाल 18 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार | RPSC भर्ती परीक्षा में नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे थे 40 लाख

राजस्थान हाईकोर्ट ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, इस डेट तक कर अप्लाई