जयपुर में आधा दर्जन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर नामी स्कूलों के पास पहुंचा मेल | सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

जयपुर 

schools bomb threat in jaipur : जयपुर बम धमाकों की आज 17वीं बरसी पर सोमवार को जयपुर में किसी सिरफिरे ने दहशत फैलाने की कोशिश की।  इस सिरफिरे ने ईमेल भेज कर जयपुर शहर के कई बड़े स्कूलों बम से उड़ाने की धमकी दी। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस उस सिरफिरे की खोज में जुट गईं हैं। पुलिस, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा।

इस ई-मेल में लिखा है, ‘स्कूल की बिल्डिंग में बम है, जो कि कभी भी फट सकता है।’ सुबह-सुबह इस धमकी भरे मेल को पढ़ होश उड़ गए इसके बाद पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करवा सभी बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित जगह ले जाया गया

आपको बता दें कि आज ही के दिन 13 मई 2008 को शहर के परकोटा क्षेत्र में आतंकियों ने दो मंदिरों सहित छह जगहों पर सिलसिलेवार आठ बम धमाके किए थे। जिनमें 71 लोगों की जान चली गई थी और 181 लोग को जख्मी हो गए थे। इस बीच आज किसी सिरफिरे ने शहर के कई स्कूलों को ई मेल भेजकर जयपुर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद हड़कंप मच गया। इसकी पुलिस को सूचना दी गई। स्कूलों को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सबसे पहले मोती डूंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली इसके बाद बगरू इलाके में एमपीएस स्कूल को धमकी दी गई फिर विद्याश्रम, माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, मालपुरा गेट इलाके में स्थित स्कूल और निवारू रोड स्थित सेंट टेरेसा स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई इस तरह करीब आधा दर्जन स्कूलों को एक के बाद एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईपुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद ली ले रही है

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि चार बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के साथ पुलिस टीमें स्कूलों में पहुंच गई हैं। छात्रों और स्टाफ सदस्यों को स्कूल से बाहर निकालकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। वहीं, ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

एयरपोर्ट को उड़ाने की भी मिली थी धमकी
इससे पहले रविवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरे मेल में लिखा- जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गवाहाटी, जम्मू, लखनऊ, पटना, अगरतला, औंरगाबाद, बागढूगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एक्सप्लोसिव डिवाइस लगा दी है। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा।

इस मेल को आप धमकी मत मानिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी। सीआइएसएफ की ऑफिशियल आइडी पर रविवार दोपहर ई-मेल से आई धमकी भरे मेल से एयरपोर्ट प्रशासन में हडंकम्प मच गया था। सूचना पर बम निरोधक दस्ता, डॉग स्कवायड ने मौके पर पहुंचकर एयरपोर्ट का चप्पा-चप्पा छान मारा था और कुछ नहीं मिलने पर राहत की सांस ली थी।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

Cyber Crime: शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के नाम पर 44 लाख की ठगी, हरियाणा पुलिस ने PNB कर्मचारी समेत 3 को किया गिरफ्तार | तीनों आरोपी राजस्थान के निवासी

‘पाकिस्तान को इज्जत दे भारत, वरना फोड़ देगा परमाणु बम…’ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से मचा बवाल

Income Tax: सुप्रीम कोर्ट से बैंक कर्मचारियों को बड़ा झटका, अब इस तरह के लोन पर देना होगा टैक्स

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें