भरतपुर
भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली को 2 अगस्त सोमवार को दोपहर में फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाला बोला ‘मैं भुसावर से महेंद्र बोल रहा हूं, पहले बच गई थी, अब गोली मार दूंगा।’ सांसद को मिली इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। सांसद रंजीता कोली फिलहाल दिल्ली में हैं। यह धमकी आने के बाद सांसद रंजीता कोली का कहना है कि जो काम मैं खनन को लेकर करने जा रही हूं उसे मैं करके रहूंगी। मैं किसी से डरने वाली नहीं। कोली की आज दिल्ली में रेलमंत्री के साथ मीटिंग है। इसमें व्यस्त होने के कारण उन्होंने अभी इसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई।
फोन करके धमकी देने वाले युवक ने खुद को भरतपुर के भुसावर का और अपना नाम महेन्द्र बता रहा है। उसने सांसद को फोन पर कई आपत्तिजनक शब्द भी कहे। सांसद सांसद रंजीता कोली ने बताया कि धमकी देने वाले युवक ने उनसे कहा है कि पहले भी हमला उसने ही करवाया था। लेकिन इस बार भुसावर आने पर वे बचेंगी नहीं। सांसद कोली को यह धमकी आज दोपहर करीब 12 बजे दी गई है। महेंद्र नाम के व्यक्ति से बात करने के बाद महेंद्र के साथी ने सांसद से बात की और बोला- अलवर से बोल रहा हूं। धमकी देने वाले और सांसद की करीब 8 मिनट तक बातचीत हुई।
सांसद के फोन पर आते ही उधर से अनजान व्यक्ति ने कहा- मैं भुसावर से महेंद्र बोल रहा हूं; पहले मैंने तुम्हारी गाड़ी पर हमला किया था, लेकिन अब भी नहीं मानी तो मैं तुम्हें गोली मार दूंगा। सांसद का कहना है कि जो काम मैं खनन को लेकर करने जा रही हूं उसे मैं करके रहूंगी। मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं।
सांसद के भाई ने कलेक्टर को की शिकायत
सांसद के भाई दीपक कुमार ने कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को इस बाबत पूरी जानकारी दे दी है। फोन रंजीता कोली के भाई दीपक कुमार ने उठाया। फोन करने वाला व्यक्ति दीपक से जिद करने लगा कि वह सांसद से बात करना चाहता है। दीपक ने बताया कि फोन पर सांसद के लिए काफी उल्टा-सीधा बोल रहा था। दीपक ने सांसद रंजीता की अज्ञात व्यक्ति से बात कराई। तब फोन करने वाले व्यक्ति ने सांसद को सीधे गोली मारने की धमकी देते हुए कहा, मैं भुसावर से महेंद्र बोल रहा हूं। पहले तो तुम बच गईं, लेकिन अब मैं तुम्हें गोली मारूंगा।
सांसद आज अवैध खनन को लेकर संसद में बड़ा मुद्दा उठाने वाली थीं
सांसद के भाई दीपक का कहना है कि सांसद रंजीता कोली आज लोकसभा के शून्यकाल में अवैध खनन को लेकर बड़ा मुद्दा उठाने वाली थीं। वे जिले में लगातार जिले में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रयासरत हैं। आज सांसद के लोकसभा में मुद्दा उठाने से पहले ही उनको धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर आप नहीं मानीं तो आप को जान से मार दिया जाएगा।
28 मई 2021 को भी रात में हमला हुआ था
आपको बता दें इससे पहले 28 मई 2021 को रंजीता कोली की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला भी किया था। हमले दौरान सांसद रंजीता कोली भरतपुर से हलैना की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। उसके हमलावर फरार हो गए थे। हमलावर पुलिस की पकड़ से अब भी दूर हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- इंटर डिस्कॉम तबादलों के लिए 23 साल से तरस रहे बिजली कंपनियों के कर्मचारी | सरकार सुनने को तैयार नहीं, 54 दिन से चल रहा है धरना
- ACB ने हेड कॉस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- अब महिलाओं को मोबाइल नहीं बांटेगी गहलोत सरकार, उसकी जगह किया ये बड़ा ऐलान | इस वजह से खड़ी हुई समस्या
- भरतपुर: पीसीसी सचिव बनने पर डॉ. हिमांशु कटारा का विप्र संगठनों ने किया सम्मान
- भरतपुर में दुखद हादसा: पुलिस में भर्ती के लिए युवक लगा रहा था दौड़, अज्ञात वाहन कुचल गया, मौके पर ही मौत
- PNB 15 करोड़ शेयर बेचकर जुटाएगा 780 करोड़ का फंड, बैंक कर्मचारियों के साथ इन लोगों की होगी चांदी | सरकार की शेयर होल्डिंग पर क्या पड़ेगा असर; जानिए यहां
- पूर्व घोषित जीएसटी एमनेस्टी योजना: अभी नहीं-तो-कभी नहीं, व्यापारियों के पास है आख़िरी मौका | तीस जून है आख़िरी डेट
- सीएम गहलोत के बेटे और पुत्रवधु की जयपुर सहित अन्य जिलों के पांच सितारा होटलों में बेनामी हिस्सेदारी, काले धन को मॉरिशस की कम्पनी से करा रहे हैं सफेद | सांसद किरोड़ीलाल मीना ने लगाए गंभीर आरोप, अब ED को सौपेंगे सबूत