भरतपुर में बड़ी वारदात: दवा कम्पनी के कर्मचारियों से लूट की कोशिश, एक को गोली गोली मारी

भरतपुर 

भरतपुर जिले में सोमवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने दवा कम्पनी के दो कर्मचारियों  को लूटने का प्रयास किया। लेकिन उनमें से एक कर्मचारी ने एक बदमाश को जकड़ लिया तो दूसरे बदमाश ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए कर्मचारी को गोली मार दी। इसके बाद दोनों बदमाश फरार हो गए।

घटना जिले के  रूपवास थाना इलाके में खानुआ पुल के पास की है। जानकारी के अनुसार भरतपुर के जवाहर नगर स्थिति इंडियन मेडिकल कंपनी से जुड़े अजय यादव और उसका छोटा भाई अरुण यादव मेडिकल दुकान वालों से तकादा करने के लिए  सेवर, बयाना, रुदावल होते हुए रूपवास पहुंचे थे।  जब वह तकादा कर वापस भरतपुर की तरफ आने लगे। तभी खानुआ पुल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया और बैग को छीनने लगे।

इसी दौरान दोनों भाइयों और बदमाशों में जमकर हाथापाई हुई। तभी एक बदमाश ने दोनों भाइयों से बैग छीन लिया। लेकिन एक भाई ने एक बदमाश को कसकर जकड़ लिया। इस पर दूसरे बदमाश ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए बड़े भाई अजय यादव  को गोली मार दी। उसकी जांघ में गोली लगी है जिसे रूपवास अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। बैग में करीब पचास हजार कैश था। वह लुटने से बच गया।

हरियाणा में ट्रिपल मर्डर: पत्नी और 2 बेटियों को गला घोंटकर मार डाला, हिरासत में लिया आढ़ती पति

दर्दनाक हादसा, बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे दो सगे भाइयों सहित चार युवकों की मौत

डीग बन सकता है जिला, कवायद शुरू, सरकार ने मांगा प्रस्ताव | प्रस्तावित जिले में ये तहसीलें हो सकती हैं शामिल

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला