जयपुर
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में 25 जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) की भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (ANM) के रिक्त पदों की रिपोर्ट देने में चूक और गलत नियुक्तियों के कारण राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निदेशालय ने इन सभी अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है।
कर्मचारियों को मिलेगी 42 दिन की स्पेशल लीव | जानें किसे और कैसे मिलेगी ये खास सुविधा?
लापरवाही या फर्जीवाड़ा?
स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इस मामले को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंत्री के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के निदेशक राकेश कुमार शर्मा ने नोटिस जारी किया, जिसमें यह साफ हुआ कि रिक्त पदों की रिपोर्ट सही तरीके से निदेशालय तक नहीं भेजी गई। इतना ही नहीं, कई गलत तरीके से लॉक किए गए पदों पर नियुक्तियों को लेकर भी गड़बड़ी सामने आई है।
96 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति पर लटका संकट!
इस लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि 96 नवचयनित कर्मियों की पदस्थापन प्रक्रिया अधर में लटक गई है। राज हेल्प पोर्टल पर रिक्त पदों की सूचना गलत तरीके से लॉक कर दी गई, जिसके चलते सही पदस्थापन नहीं हो सका। निदेशालय ने बार-बार प्रक्रिया को दुरुस्त करने के निर्देश दिए, लेकिन 25 जिलों के सीएमएचओ ने अधिकारियों के आदेशों को नजरअंदाज कर लापरवाही की हदें पार कर दी।
इन 25 जिलों के अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
लापरवाही करने वाले जिलों में अलवर, अनूपगढ़, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, गंगापुर सिटी, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर ग्रामीण, करौली, कोटा, फलोदी, सलूंबर, सवाई माधोपुर, शाहपुरा, सिरोही, टोंक और उदयपुर शामिल हैं।
इन जिलों के सीएमएचओ ने रिक्त पदों की सही रिपोर्ट नहीं भेजी और गलत तरीके से लॉक किए गए पदों को सही करने की प्रक्रिया को भी नजरअंदाज किया। परिणामस्वरूप, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 96 पदों पर सही तरीके से नियुक्ति नहीं हो सकी।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
स्वास्थ्य मंत्री का कड़ा रुख
स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा,
“ऐसी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी योजनाओं और नियुक्तियों में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।”
सीएमएचओ पर कार्रवाई तय
निदेशालय की ओर से जारी नोटिस में सभी लापरवाह अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जवाब देने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट देने में चूक और 96 पदों की नियुक्ति बाधित करने के कारण इन सीएमएचओ पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी है।
कर्मचारियों की उम्मीदों पर पानी
इस लापरवाही ने न केवल नवचयनित कर्मियों के भविष्य को खतरे में डाला है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
लो फ्लोर बस में बवाल: रिटायर्ड IAS और कंडक्टर के बीच लात-घूंसे, वीडियो वायरल
कर्मचारियों को मिलेगी 42 दिन की स्पेशल लीव | जानें किसे और कैसे मिलेगी ये खास सुविधा?
सरकार ने दी अब तबादलों की नई डेडलाइन, सीएम ने कहा- ट्रांसफर में पारदर्शिता बरतेंगे
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें