भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) के रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने के पास जलभराव के चलते समस्त पुलिसकर्मियों, रेलकर्मियों व वहां से गुजरने वाले सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जीआरपी थाने के सामने घुटनों तक पानी भरने से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी नाले जाम होने की वजह से लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही हाल रंजीत नगर के ई ब्लॉक के हो रहे हैं।
अगर समय रहते नालों की सफाई हो जाती तो लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ती। लोगों ने बताया कि हालात इतने खराब हैं कि रेलवे कर्मचारियों के आवासों में पानी भर जाता है और इसके साथ ही पानी में बह रही गंदगी व कीडे मकौडे़ भी आवासों आ रहे हैं। फिलहाल पम्प के द्वारा पानी की निकासी की जा रही है।

ऐसा ही नजारा भरतपुर शहर की पॉश कॉलोनी रंजीत नगर का है, जहां ई ब्लॉक के निवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। यहां की सड़कें पानी से लबालब हैं और घरों में पानी भर गया है। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जगह जगह हो रहे जलभराव से लोगों का अब जीना दुश्वार हो गया है। जलभराव के चलते गली, मोहल्ले, कॉलोनियों की सड़कें दरियां बनते नजर आ रहे हैं।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें