राष्ट्रीय युवा दिवस पर भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद विचारों के साथ साप्ताहिक कार्यक्रमों की शुरुआत, कैरियर मार्गदर्शन और सड़क सुरक्षा संदेश।
भरतपुर
राष्ट्रीय युवा दिवस पर भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में माहौल केवल औपचारिक नहीं था, बल्कि उत्साह, संकल्प और दिशा से भरा हुआ नजर आया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ साप्ताहिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन अवसर पर डॉ. मधु शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचारों को केंद्र में रखते हुए कहा कि इस सप्ताह का उद्देश्य केवल गतिविधियाँ कराना नहीं, बल्कि छात्राओं का सर्वांगीण विकास, सशक्त चरित्र निर्माण, राष्ट्रभक्ति और नैतिक मूल्यों का संवर्धन करना है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद का चिंतन आज भी युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और आत्मनिर्भरता की राह दिखाता है।
कैरियर से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तक मार्गदर्शन
उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता श्री वीरेन्द्र पाल टांक, सहायक आचार्य (मनोविज्ञान) ने कैरियर परामर्श जैसे व्यावहारिक और अहम विषय पर छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने आर.ए.एस. और कॉलेज असिस्टेंट जैसी परीक्षाओं की तैयारी की रणनीतियाँ साझा करते हुए स्पष्ट किया कि रुचि और क्षमता के अनुसार कैरियर चयन ही दीर्घकालिक सफलता की कुंजी है।
सड़क सुरक्षा का संदेश, शपथ के साथ
कार्यक्रम में आरटीओ के असिस्टेंट प्रोग्रामर दिलीप एवं सूचना सहायक भावना तंवर, कामिनी सिंह और श्रुति गोयल ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट वितरित किए।
असिस्टेंट प्रोग्रामर दिलीप ने छात्राओं को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया, जबकि श्रुति गोयल ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई।
फिटनेस, एकता और अनुशासन पर फोकस
एन.एस.एस. प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने इस सप्ताह आयोजित होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि कार्यक्रमों का फोकस शारीरिक फिटनेस, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक जागरूकता पर रहेगा।
स्वदेशी संकल्प दौड़ को हरी झंडी
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने के उद्देश्य से “स्वदेशी संकल्प दौड़ प्रतियोगिता” को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। इस दौड़ में छात्राओं ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ. लालाशंकर गयावाल, डॉ. अंजु पाठक, डॉ. अलका गोयल, मान सिंह मीणा, डॉ. सरोज, डॉ. दीप्ति अग्रवाल, जगदीश कुमार, जयराम, विनय खण्डेलवाल, देवेन्द्र गहलोत, श्रीमती संतोष, सुश्री प्रीति मौर्य, सुश्री पुनीता खंडूरी सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।
नई हवा खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
2026 नौकरियों का महावर्ष | भजनलाल सरकार का भर्ती कैलेंडर जारी, एक लाख+ पदों पर परीक्षा तय
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
