भरतपुर: जानें 67 वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा जूडो क्रीड़ा प्रतियोगिता आज के नतीजे

भरतपुर 

भरतपुर के लोहागढ स्टेडियम में चल रही 67 वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा जूडो क्रीड़ा प्रतियोगिता में रविवार देर रात तक चले मुकाबलों के परिणाम सामने आ गए हैं। प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह के अनुसार 17 वर्षीय पैंतालीस  किलोग्राम छात्र वर्ग में प्रथम स्थान जयपुर ग्रामीण के शिवम सेन, भीलवाड़ा के कुश कुमार द्वितीय, जयपुर के देशराज तथा टोंक के पार्थ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 17 वर्षीय 44 किलोग्राम छात्रा वर्ग में भीलवाड़ा की हिमांशी प्रथम, भरतपुर की लावण्या कुन्तल द्वितीय एवं अजमेर की सपना तथा जयपुर शहर के राधिका ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार आज प्रातःकालीन मुकाबलों में 19 वर्षीय अंडर 44 किलोग्राम वर्ग में बीकानेर की कंचन ने प्रथम, ब्यावर की लक्षिता ने द्वितीय तथा डीडवाना की निरमा तथा भीलवाड़ा की कोमल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 19 वर्षीय 45 किलोग्राम छात्र वर्ग में भीलवाड़ा के मनोज प्रथम, हनुमान गढ़ के प्रदीप द्वितीय तथा खैरथल से अरमान एवं टोंक के श्रीकांत संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के प्रभारी संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि घोषित विद्युत आपूर्ति में कटौती के चलते सायं पांच बजे तक केवल दो प्रतियोगिता ही पूर्ण हो सकीं।

मीडिया प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक जैन ने बताया कि राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के प्रभारी गंभीर सिंह उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा भरतपुर, व्याख्याता शारीरिक शिक्षा गंगा सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा  नटवर सिंह, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक प्रेम प्रकाश चौधरी, जल सिंह, पूजा चौधरी, विष्णु फौजदार व्याख्याता, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

MP-Chhattisgarh Congress Candidate List: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट घोषित, यहां देखें पूरी सूची

कॉलेज में इलेक्शन ड्यूटी पर थी महिला पटवारी, वहीं घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ी गई

सिंगल हायर एजुकेशन रेगुलेटिंग बॉडी का खाका तैयार, पार्लियामेंट में जल्द पेश होगा बिल | अब खत्म हो जाएगा UGC, AICTE और NCTE का अस्तित्व, नई बॉडी का नाम होगा HECI

योगी सरकार का सरकारी डॉक्टर्स को तोहफा, बढ़ाई रिटायरमेंट उम्र | अब 62 नहीं इस आयु पर रिटायर होंगे

Emergency Alert: साइलेंट पर रखे फोन से आने लगी Buzzer जैसी आवाज | क्या आपके फोन से भी आई? यहां समझिए पूरा मामला, सरकार ने क्यों भेजा मैसेज?