भरतपुर
अपना घर सेवा समिति महिला शाखा भरतपुर एवं बयाना द्वारा अपना घर आश्रम बंशी प्रकल्प पर प्रभुजी के साथ तीज का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहिनों के द्वारा प्रभुजी को तिलक लगाया और राखी बांधी गई एवं उन्हें मिठाई खिलाई गई।

भजन मण्डली के भजनों का आनन्द प्रभुजी के साथ – साथ सेवासाथियों ने लिया। महिला शाखा से आयी सदस्यों एवं प्रभुजी ने भजनों पर नृत्य किया तथा सावन की मल्हारों के साथ झूला भी झूला। प्रभुजी को मेंहन्दी लगायी एवं उनका साज श्रंगार किया गया।


इस अवसर पर डा0 माधुरी भारद्वाज सहित महिला शाखा भरतपुर की अध्यक्ष श्रीमती माया गुप्ता, सचिव श्रीमती सीमा शर्मा तथा समिति के अन्य सदस्य श्रीमती कुसुमलता अग्रवाल, श्रीमती पायल बसंल, श्रीमती प्रभा गुप्ता, श्रीमती शीला सिंह, श्रीमती निर्मला सिंह, श्रीमती सुनिता शर्मा, श्रीमती रेखा फौजदार, श्रीमती गीता, श्रीमती ममता डण्डोतिया एवं श्रीमती अनुजा अग्रवाल तथा महिला शाखा बयाना की अध्यक्ष श्रीमती इन्दु शर्मा, श्रीमती संगीता बंसल, श्रीमती नीलू पोद्दार, श्रीमती सुधा सरास्वत, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती मीना परासर, श्रीमती बबली शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती कुन्ती शर्मा, श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती गंगादेई, श्रीमती सत्यवती गुप्ता, श्रीमती उगन्ती शर्मा, श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती मिथलेश शर्मा एवं संरक्षक श्रीमती सरिता तिवारी भी उपस्थित रहीं।
पानी की डिग्गी में डूबने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत
Good News: गहलोत सरकार ने दी नौकरियों की ऊपरी आयु सीमा में 2 साल की छूट
जब रेलवे का गेटमैन कार से चला गया ड्यूटी पर, फिर इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात