दिल्ली में श्रद्धा जैसा एक और खौफनाक मर्डर, पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या, फ्रिज में रखे टुकड़े और फिर बाद में उनको फेंकते गए, यहां देखिए इसके लाइव फुटेज

नई दिल्ली 

दिल्ली में श्रद्धा जैसा एक और खौफनाक मर्डर केस सामने आया है। एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पति का मर्डर किया और उसके कई टुकड़े कर फ्रिज में रखे और इसके बाद मां-बेटे दोनों ने मिलकर दिल्ली में ही अलग-अलग जगहों  पर ठिकाने लगा दिया। दिल्ली की  क्राइम ब्रांच ने पति की हत्या के आरोप में एक महिला को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

वसुंधरा राजे के अरमानों को लगा फिर झटका, राजस्थान में भाजपा मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी चुनाव

मामला दिल्ली के पांडव नगर का है। एक महिला ने पति की हत्या कर दी। बेटे के साथ मिलकर पति की लाश के टुकड़े किए। उन्हें फ्रिज में रखा। बाद में इन टुकड़ों को पास के मैदान में फेंका। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कत्ल की इस ख़ौफ़नाक वारदात को पूनम और उसके बेटे दीपक ने अंजाम दिया था महिला ने अपने पति अंजन दास को नशे की गोलियां खिलाईं और फिर बेटे दीपक की मदद से उसकी हत्या कर दी

मां-बेटे की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोमवार को इस घटना के CCTV फुटेज जारी किए हैं। हत्या करीब 6 महीने पहले जून में की गई थी। आइल जो फुटेज सामने आया है वह 1 जून 2022 का है। फुटेज में रात करीब 12.44 पर दीपक हाथ में एक बैग लेकर जाता दिखाई दे रहा है। उसके पीछे मां पूनम भी दिखाई दे रही है। पुलिस ने कहा कि ये उन ट्रिप्स में से एक की फुटेज हैं, जिनमें वो टुकड़े फेंकने के लिए रात में जाते थे। दिन की भी एक फुटेज सामने आई है, पुलिस का कहना है कि इसमें वे टुकड़े फेंकने के लिए जगह की तलाश करने निकले थे।

पहले टुकड़े मिले तो पुलिस को लगा कि श्रद्धा के हैं
पुलिस को पहली बार शरीर के टुकड़े पांडव नगर में मिले थे। ये बुरी तरह सड़ चुके थे और इस वजह से इनकी पहचान मुश्किल हो गई थी। इसी बीच श्रद्धा मर्डर केस सामने  आ  गया तो से पुलिस ने इस मामले को उससे जोड़कर जांच शुरू कर दी। अब पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि बॉडी अंजन दास की है, जो पांडव नगर में रहते थे।

अवैध संबंधों के शक में की हत्या, पहले नींद की गोली खिलाई
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पूनम ने अपने बेटे दीपक के साथ मिलकर अंजन की हत्या कर दी। पूछताछ में सामने आया कि पूनम को शक था कि अंजन के अवैध संबंध हैं। सबसे पहले महिला ने अपने पति को नींद की गोलियां दीं और उसके बाद हत्या कर दी। इसके बाद बेटे के साथ मिलकर बॉडी के टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रख दिया। इसके बाद पांडव नगर और आसपास के इलाकों में टुकड़े फेंक दिए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर फ्रीज भी बरामद कर लिया है बताया जा रहा है कि, पूनम ने भी कई शादियां की थी।

बहू पर रखता था गंदी नजर
जानकारी के अनुसार, पूनम के अतिरिक्त दूसरा आरोपी दीपक, अंजन दास का सौतेला बेटा है। अंजन दास पर आरोप है कि, दीपक की पत्नी पर वह बुरी नजर रखता था। इसलिए दीपक अपने सौतेले पिता से नाराज था।

श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात
आपको बता दें कि मुंबई की श्रद्धा वॉल्कर आफताब के साथ दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में लिव इन में रह रही थी  आरोप है कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी  आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए और उन टुकड़ों को फ्रिज में स्टोर करके रखा था  फिर रोज घर से बाहर निकल जाता और अलग अलग इलाकों में एक टुकड़ा फेंक आता था

इस मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था पुलिस हत्याकांड से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रही है  हालांकि, अब तक कोई बड़े सबूत हाथ नहीं लग सके हैं

नोट :अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

वसुंधरा राजे के अरमानों को लगा फिर झटका, राजस्थान में भाजपा मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी चुनाव

भरतपुर में ट्रिपल मर्डर, पड़ौसी ने घर में घुसकर बरसाईं तड़ातड़  गोलियां, तीन सगे भाइयों  की मौत, तीन घायल | यहां देखिए वीडियो

भूपेंद्र गुप्ता ‘नई हवा’ के भरतपुर संभाग के मार्केटिंग हैड नियुक्त

आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 साल करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, सरकार ने दिया यह तर्क

जब याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट के जज को कह दिया आतंकवादी; इसके बाद फिर ये हुआ

RAS अफसर के खिलाफ जांच के आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान