भरतपुर: कॉल डिटेल निकलवाकर फर्जी पट्टे बनाने वाले गिरोह का खुलासा करने की मांग 

भरतपुर 

भरतपुर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष और पार्षद हरभान सिंह के नेतृत्व में एक्मप्रेतिनिधि मण्डल ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया और नगर निगम भरतपुर के प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी फर्जी पट्टा बनाने वालों की कॉल डिटेल निकलवाकर फर्जी पट्टे बनाने वाले गिरोह का खुलासा करने की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया  कि नगर निगम भरतपुर में  प्रशासन शहरों के संग अभियान- 2021 के तहत आमजन को 69 ए स्टेट ग्रांट के तहत कच्ची बस्ती में पट्टा दिए जाने थे जिसकी आड़ में कुछ प्रभावशाली लोगो ने गिरोह बनाकर  सैकड़ों की संख्या में सरकारी जमीन पर फर्जी पट्टे बनाकर आम जनता को गुमराह कर उन्हें दिये गये हैं। जिनमें कुछ एफआईआर पुलिस में नगर निगम प्रशासन एवं पीड़ितों द्वारा कराई गई है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि इस मामले में पुलिस द्वारा विस्तृत जांच किए बिना इस गिरोह की सबसे निचली कड़ी के व्यक्तियों को अपराधी बनाने का काम कर जांच के नाम पर इतिश्री की जा रही है। ज्ञापन में बताया गया कि इतनी बड़ी जालसाजी का काम बिना किसी सरगना और राजनीतिक पहुंच के नहीं हो सकता। ज्ञापन में कहा गया कि इस प्रकरण में जिस तरीके से लीपापोती की जा रही है उससे पुलिस और भरतपुर नगर निगम की छवि आमजन में खराब हुई है।

ज्ञापन में मांग की गई कि पुलिस को इस प्रकरण में शामिल मुलजिमों की  पिछले दो-तीन माह की कॉल डिटेल निकलवाकर व निगम में संबंधित शाखाओं के सी.सी.टी.वी. फुटेज निकलवाकर जांच करनी चाहिए। ताकि मुलजिमों के साथ इस फर्जीवाड़े में जो लोग शामिल थे उनके नाम सामने आ सकें। वरना इस प्रकरण में छोटे अपराधियों को बड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी और मुख्य सरगना बच जायेंगे।

RJS: 2021 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, अंजलि जानू रही टॉपर, यहां देखिए पूरी लिस्ट

PNB के मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे का मर्डर कर लूट ले गए लाखों का कैश और जेवर

आज की लक्ष्मीबाई…

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ