जयपुर
राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) सहित प्रदेश की सभी अदालतों की बार एसोसिएशन (Bar Association) के वार्षिक चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। चुनाव 13 दिसंबर को आयोजित होंगे। इसके लिए राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Rajasthan High Court Bar Association), जयपुर और दी बार एसोसिएशन (The Bar Association) की ओर से चुनाव संचालन समिति की गठित कर दी गई है। हाईकोर्ट बार की चुनाव संचालन समिति ने चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
हाईकोर्ट बार अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता राजीव शर्मा, राजेश कर्नल और गजेंद्र सिंह राठौड़ को चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनाया गया है। चुनाव समिति की ओर से तय किया गया है कि 12 नवंबर से 20 नवंबर तक अधिवक्ता व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर अपना शपथ पत्र पेश करेंगे। 26 नवंबर को मतदाता सूची जारी की जाएगी। समिति के सदस्य राजेश कर्नल ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू होगी, जो 5 दिसंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र वापसी के लिए 6 दिसंबर का दिन तय किया गया है।
प्रहलाद शर्मा ने बताया कि मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों को सात दिसंबर को बैलेट नंबर दिए जाएंगे। मतदान 13 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और उसके अगले दिन सुबह दस बजे से मतों की गणना कर परिणाम जारी किए जाएंगे। दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि बार चुनावों के लिए अधिवक्ता राम मनोहर शर्मा, राकेश कुमार यादव और राजेन्द्र सिंह शेखावत को चुनाव संचालन समिति में शामिल किया गया है, जबकि पूनम चंद शर्मा, बलराम जाखड़ और गजेन्द्र सिंह शेखावत को विशेष चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
दर्दनाक और दुखद! कोच और इंजन के बीच रेलवे कर्मचारी की निकल गई जान | शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
इस स्टेट में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें