जयपुर
ACB की टीम ने मंगलवार को राजधानी जयपुर (Jaipur) में बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरिटेज नगर निगम (Heritage Nagar Nigam) के हेल्थ इंस्पेक्टर देव राणा को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। देव राणा ने सफाई कर्मियों की हाजिरी लगाने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी।
ACB की टीम ने यह कार्रवाई हेरिटेज नगर निगम के सेठी कॉलोनी स्थित वार्ड 93 के कार्यालय में यह कार्रवाई की। देव राणा को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि सफाई कर्मचारी के बेटे ने एसीबी में एक शिकायत दी थी कि उसके पिता की हाजिरी माफी और सफाई कार्य में राहत देने की एवज में स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार हर महीने 3 हजार रुपए के हिसाब से दो महीने के छह हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है।
रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर-द्वितीय के डीआईजी राहुल कोटोकी के सुपरवीजन में एसीबी की जयपुर नगर-प्रथम इकाई के एएसपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद आज एएसपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया और स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
दर्दनाक और दुखद! कोच और इंजन के बीच रेलवे कर्मचारी की निकल गई जान | शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
इस स्टेट में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें