राजस्थान के बालोतरा में Axis Bank के कैशियर हृदया यादव द्वारा असली नोटों की गड्डियों में ‘चिल्ड्रन बैंक’ के नकली नोट डालकर 12,22,780 रुपये का गबन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया। कैश वेरिफिकेशन में चोरी पकड़ में आई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पैसे सरकारी नौकरी दिलाने वाले एक व्यक्ति और ऑनलाइन गेम में उड़ाने की बात कबूली।
ही-मैन धर्मेंद्र नहीं रहे: 89 की उम्र में बुझा बॉलीवुड का सबसे चमकीला सितारा | विले पार्ले में अमिताभ-सलमान की मौजूदगी में अंतिम संस्कार, PM मोदी बोले—’एक युग का अंत’
बालोतरा
राजस्थान के बालोतरा में Axis Bank से एक चौंकाने वाला गबन कांड सामने आया है। यहां बैंक के कैशियर हृदया यादव ने असली नोटों की गड्डियों के बीच ‘चिल्ड्रन बैंक’ यानी मनोरंजन बैंक के नकली नोट डालकर 12,22,780 रुपये काे गबन कर लिया। बैंक प्रबंधन द्वारा नियमित कैश वेरिफिकेशन के दौरान इस खेल का पर्दाफाश हुआ।
पहले 71 हजार की कमी, फिर खुला पूरा राज
19 नवंबर को कैश वेरिफिकेशन के दौरान सबसे पहले 71,000 रुपये की कमी सामने आई। कैशियर से पूछताछ करने पर उसने किसी भी गड़बड़ी से साफ इनकार किया, लेकिन बैंक मैनेजर मयंक जुगतावत को शक गहराता चला गया। कड़ाई से दोबारा जांच की गई तो कैशियर ने बताया कि उसने यह रकम रिफाइनरी में काम करने वाले किसी परिचित को दे रखी है और अगले दिन लौटा देगा।
500–100 की गड्डियों में बच्चों के नकली नोट
मैनेजर को बात पर भरोसा नहीं हुआ और तिजोरी में रखी नकदी की गहन जांच करवाई गई।
जांच में पाया गया कि—
500 और 100 रुपये के असली नोटों की गड्डियों के बीच
चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया के नकली नोट बड़ी चतुराई से दबाए गए थे।
गणना में कुल 12,22,780 रुपये कम मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर कैशियर ने पूरा गबन स्वीकार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस जांच में हृदया यादव ने कबूल किया कि—
- गबन की एक बड़ी रकम उसने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर आदित्य नाम के व्यक्ति को दी,
- जबकि बाकी रकम ऑनलाइन गेम में हारकर उड़ाई।
पुलिस उसके बैंक लेन-देन की पूरी हिस्ट्री खंगाल रही है, ताकि पैसों के प्रवाह का पता लगाया जा सके।
Amazon से नकली नोट मंगवाए थे
जांच में यह भी सामने आया कि कैशियर ने Amazon से बच्चों के खिलौना नोट मंगवाए, जिन्हें उसने असली नोटों की गड्डियों में डालना शुरू किया। इतना ही नहीं— 500 रुपये के नकली चिल्ड्रन नोटों की एक और खेप आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसका यह पैंतरा पकड़ा गया।
कैशियर पुलिस हिरासत में
शाखा प्रबंधक ने बालोतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने कैशियर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बैंक प्रबंधन ने कहा है कि गबन की यह पूरी रकम रिकवर करने और संबंधित नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
