अजमेर
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर (Ajmer) की अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) (ABRSM) की स्थानीय इकाई द्वारा 14 अगस्त को भारतवर्ष के विभाजन के दंश की स्मृति में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाया गया। इस मौके पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता महासंघ के अखिल भारतीय अतिरिक्त महामंत्री प्रो. नारायणलाल गुप्ता रहे।
इस अवसर पर प्रो. नारायणलाल गुप्ता ने कहा कि 1947 में हुए भारत वर्ष के विभाजन में 10 लाख लोग मारे गए, करोड़ों का विस्थापन हुआ, घर परिवार उजड़ गये। यह दंश कोई देशभक्त भारतीय भुला नहीं सकता। उसकी पीड़ा आज भी हमारे डीएनए में महसूस की जा सकती है। गांधी जी ने कहा था कि विभाजन मेरी लाश पर गुजर कर होगा। नेहरू जी के शब्द थे कि विभाजन की बात “फूल्स पैराडाइस” में ही संभव है। लेकिन क्या परिस्थितियां हुईं कि अल्प समय में ही हमने इसे स्वीकार किया? बहुत बड़ा प्रश्न है कि वर्षों के स्वतंत्रता संग्राम के बाद यह विभाजन की विभीषिका हमने भोगी।
प्रो. नारायणलाल गुप्ता ने कहा कि हमने इतिहास को कई करवट बदलते देखा है, जर्मनी का विभाजन व एकीकरण देखा है, इज़राइल को बनते देखा है, 370 को हटते देखा है; इतिहास में कोई फैक्ट सेटल्ड नहीं होता। उन्होंने विभाजन की पृष्ठभूमि और कारणों को समझाते हुए बताया कि इतिहास हमें सिखाता है कि ऐसी गलती दुबारा दोहराया ना जाये।इसलिए विभाजन विभीषिका की स्मृति बने रहना जरूरी है। उन्होंने इस विभाजन में जिन्होंने अपने प्राण गँवाये और विस्थापित होने का दंश झेला उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हमें राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए शिक्षक होने के नाते अपना योगदान देने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री प्रो. सुशील बिस्सु ने अपने उद्बोधन में संदेश दिया कि हम पहले भारतीय हैं, यह स्मरण रखें। देश की अखंडता अक्षुण्ण रहे, हमारा ऐसा प्रयास रहना चाहिए ताकि वर्तमान में चल रहे राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र हमारी राष्ट्रीय एकता व अखंडता को तोड़ न सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार बहरवाल ने विभाजन में काल कलवित हुए लाखों लोगों का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन इकाई सचिव प्रो. दिलीप गेना ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी संकाय सदस्यों व महाविद्यालय विद्यार्थियों को 500 तिरंगे भेंट किये गए।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
