भरतपुर
भरतपुर में पिछले 11 दिनों से कच्चे परकोटे पर पट्टे देने की मांग को लेकर कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति के बैनर तले चला रहा धरना सोमवार को पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह से भरोसा मिलने के बाद समाप्त हो गया। प्रदर्शनकारी आज शहर के कुम्हेर गेट से सरकार के विरोध में दंडोती देने वाले थे, लेकिन कुम्हेर गेट पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह पहुंचे और उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि वह पट्टे को लेकर सरकार से बात करेंगे और जल्द ही उन्हें उनके मकान के पट्टे दिए जाएंगे।
विश्वेन्द्र बोले- पट्टे दिलाने की आगे की जिम्मेदारी मेरी
पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कच्चा परकोटा वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परकोटे के पट्टे दिलाने की समस्या का समाधान प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शीघ्र कराया जाएगा। पर्यटन मंत्री ने कहा कि भरतपुरवासियों से मेरा राजनैतिक संबंध नहीं है, ये मेरा परिवार है, मेरा 14 पीढ़ियों से भरतपुर की जनता से संबंध रहा है। मैं आपकी मदद करने आया हूँ। आपकी समस्या का समाधान जयपुर जाकर अवश्य करा दूंगा।
विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से समय लेकर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात कराऊंगा। पट्टे दिलाने की आगे की जिम्मेदारी मेरी है। इस समस्या का समाधान 10-20 दिनों में करा दिया जाएगा। पर्यटन मंत्री ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आन्दोलन स्थल पर पहुंचकर संघर्ष समिति को आन्दोलन को यहीं समाप्त करने की अपील करते हुए पट्या परिकमा सहित आगामी आन्दोलन को समाप्त करने की बात कही।
पर्यटन मंत्री द्वारा कच्चा परकोटा वासियों को दिए आश्वासन को लेकर कच्चा परकोटा वासियों द्वारा पर्यटन मंत्री के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। पर्यटन मंत्री के आश्वासन पर संघर्ष समिति सहित आन्दोलन स्थल पर मौजूद महिला पुरुषों ने एक राय होकर आन्दोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया।
‘ये गलत बात है’
पर्यटन मंत्री ने नगर निगम के आयुक्त कमल मीणा को निर्देशित किया कि परकोटे वासियों को आप अवगत करायें कि किस प्रकार की तकनीकी खामियों के कारण पट्टे नहीं दिए जा रहे हैं। आयुक्त नगर निगम ने कहा कि राज्य सरकार को ही नीति बनाकर गाइड लाइन जारी करनी है। सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी होते ही पट्टे जारी कर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम का पूरा प्रयास है कि किसी तरह से परकोटेवासियों को शीघ्र पट्टे जारी किये जायें। लेकिन कुछ कानूनी अडचनों के चलते पट्टे जारी करने में देरी हो रही है। जिस पर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज ने कहा कि जिन तकनीकी खामियों के बारे में जिक्र किया जा रहा है वे पूरी तरह गलत हैं।
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज ने पर्यटन मंत्री को अवगत कराया कि परकोटे पर रहने वाले 2000 परिवार पट्टे प्राप्त करने के लिए वर्षों से संघर्षरत हैं जिनके द्वारा 11 दिन तक क्रमिक धरना शांतिपूर्वक जिला कलेक्ट्रेट के सामने दिया गया है। उन्होंने कहा कि कच्चा परकोटा निवासीयान सारे तकनीकी मापदण्ड पूरा करते हैं लेकिन राज्य सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी नहीं होने के कारण परकोटेवासियो में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है जिसके चलते संघर्ष समिति को सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने पर्यटन मंत्री द्वारा दिये गये आश्वासन पर अपना विश्वास जताया।
जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने परकोटेवासियों का पक्ष रखते हुए पर्यटन मंत्री से अनुरोध किया कि इनकी समस्या का समाधान सरकार स्तर पर होना है तो मुख्यमंत्री से समय लेकर परकोटे के पट्टे देने की समस्या का समाधान कराया जाए। पर्यटन मंत्री के आन्दोलन स्थल पर पहुंचने पर संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ सहित कोर कमेटी ने विश्वेन्द्र सिंह को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया और संघर्ष समिति की ओर से राज्य सरकार से परकोटे की पट्टे देने की गाइड लाइन शीघ्र जारी करने की मांग का ज्ञापन भी सौंपा गया। संघर्ष समिति के संयोजक ने पर्यटन मंत्री से मिले आश्वासन पर आगामी आन्दोलनों को स्थगित करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर कवि मदनलाल शर्मा एवं अमर सिंह जाटव द्वारा आन्दोलन की कविता सुनाई गई।
इस अवसर पर पार्षद रेनू गोरावर, पार्षद शैलेश पाराशर दीपक मुदगल, किशोर सैनी, जिला व्यापार महासंघ के महामंत्री नरेन्द्र गोयल, शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल, जिला जाट महासभा के प्रदेश महामंत्री राकेश फौजदार विप्र फाउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, बोबी शर्मा, दीना शर्मा, संघर्ष समिति के पदाधिकारी, किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया, कॅप्टेन प्रताप सिंह, श्रीकृष्ण कश्यप, बाबूलाल निमेश श्रीपत शर्मा, साहब सिंह समन्दर सिंह, कर्मचारी नेता मंगल सिंह, राजवीर सिंह चौधरी, ओमप्रकाश मिश्रा, अशोक कर्दम, सलीम कुरेशी, साविर, राजकुमार राजू गोपीकात शर्मा, बोबी पहाडिया, हरी सिंह कश्यप, वीरेन्द्र गोतिया, गोविन्द सिंह गुर्जर, निर्भय सिंह विजय सिंह, कालीचरन, रमन, चन्द्रमान शर्मा, प्रहलाद गुप्ता, देवी सिंह, अमरजीत, अशोक शर्मा, थान सिंह, घनश्याम शर्मा, नरेश शर्मा, आनन्द तिवारी, रसीद खान, सरदार किशन सिंह, मनोज गौतम, अवरार कुरेशी, इरफान, अनवर आदि सहित सैकड़ों की तादाद में पट्या परिक्रमा देने वाले महिला पुरुष उपस्थित थे। मंच का संचालन संघर्ष समिति के उप संयोजक जगराम धाकड़ ने किया।
Exit polls 2022: यूपी में फिर योगी सरकार, पंजाब में आप भारी, यहां जानिए सभी एक्जिट पोल
नगर पालिका के EO ने डेढ़ लाख की मांगी घूस, 50 हजार लेते हुए गिरफ्तार
कब से लगेंगे होलाष्टक? होली से 8 दिन पहले शुभ कार्यों पर क्यों लग जाती है रोक? जानिए वजह
जानिए घरेलू हिंसा और दहेज़ प्रताड़ना पर क्या है कानून
यूक्रेन में जब तिरंगा लेकर निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स, हम सबको गर्व से भर देगी ये खबर
एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश
